Stree 2 Review: ये फिल्म आपको डराएगी भी, हँसाएगी भी… और एंड में जो हुआ, वो किसी ने सोचा भी नहीं था!

stree 2 movie hindi review

Stree 2 Movie Review in HindiStree 2 सिर्फ एक मूवी नहीं है; बल्कि यह एक डरावना अनुभव है जो आपको हर पल आपकी सीट पर बैठाये रखेगा।

फिल्म के अंत में दो ऐसे धमाकेदार पोस्ट – क्रेडिट्स सीन है, जिनको देखने के बाद मेरी गारंटी है आपके होश उड़ने बाले है।

क्या आपको पता है यह यह सीन्स एक बॉलीवुड के सबसे बड़े हॉरर यूनिवर्स की तरफ इशारा करते है।

इस Stree 2 movie की कहानी बही से स्टार्ट होती है जहा से स्त्री 1 का ख़तम हुई थी, और इस फिल्म में इस बार एक काला साया है जो बिलकुल अकल्पनीय है।

जैसे आपको सब कुछ स्पस्ट तरीके से समझ आने लगता है, फिर एक नए सस्पेंस से कहानी नया मोड़ ले लेती है।

Stree 2 Movie Review in Hindi

मै चाहता हूँ आप इस रहस्मयी और डरावने सफर हिस्सा जरूर बने, जो सिर्फ आपको डर का एहसास ही नहीं कराएगा बल्कि आपको इतना हसायेगा जिससे आप अपने दुखो को कुछ पलो के लिए भूल सकते है।

अगर आप हमारे इस Stree 2 Movie Review in Hindi को पूरा पड़ते है तो आप यह फिल्म देखने के मजबूर हो जायगे।

यह पूरा लेख पड़ने बाले के लिए भी हमारी तरफ से भी एक बड़ा सरप्राइज है।

‘Stree 2’ फिल्म की खासियतें:

  • भयावह वापसी:
    ‘Stree’ की फिर से वापसी, इस बार और भी खतरनाक और रोमांचक।
  • मजेदार केमिस्ट्री:
    विक्की और श्रद्धा के किरदारों के बीच जटिल और दिलचस्प केमिस्ट्री, जो कहानी को और गहराई देती है।
  • नए पात्र:
    नए किरदारों का परिचय, जो कहानी को ताजगी और नया मोड़ देते हैं।
ALSO READ  मारको: मलयालम सिनेमा की ऐसी कहानी जो आपको हिला देगी! | Marco Movie Review in Hindi

‘Stree 2’ की कहानी को क्या बनाता है इतना रोचक?

अगर आप उन लोगो में से है जिन्हे एवेंजर्स जैसी देशी एक्शन पैक्ड और साथ में ही हॉरर कॉमेडी दोनों का मजा एक मूवी में चाहिए तो मैं इस मूवी आपके लिए परफेक्ट मानता हूँ।

जहा स्त्री के डर के कारण लोग फिरसे रात में घरो में कैद होने को मजबूर है, लेकिन इस बार कहानी में एक और बहुत ही खौफनाक और डर से रोंगटे खड़े कर देने बाली चीज़ सरकटा भी है।

जिसका जिसका आतंक चारो तरफ फ़ैल चूका है। नए नए किरदारों के बीच आप विक्की और श्रद्धा के किरदार से खुद को जोड़ पाएंगे।

इस रहस्मयी मूवी को देखते हुए आपका हर अगले सीन में नया रहस्य इंतजार करता रहता है। सच कहू तो मैंने बहुत टाइम के बाद कोई ऐसी मूवी देखी है, जो पुरे टाइम आपका ध्यान स्क्रीन पर रख सकती है।

इस मूवी में आप डर, कॉमेडी और ड्रामा के बीच में सस्पेंस का झूला झूलते रहते है।

Stree 2 movie trailer


Kanguva Trailer Hindi Review: जानें क्यों है ये ट्रेलर 2024 का सबसे बड़ा हिट?

Stree 2 Movie Hindi Review Credites

फिल्म का नामस्त्री 2
रिलीजथिएटर
एक्टरराजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी
निर्देशकअमर कौशिक
राइटरनिरेन भट्ट
IMDB रेटिंग4 स्टार

श्रद्धा Vs राजकुमार: परफॉर्मेंस की टक्कर!

जिस तरह से राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ में अपने अभिनय से जान फूंकी है, वो साबित करता है कि क्यों उन्हें इस पीढ़ी का सबसे दमदार कलाकार माना जाता है। उनका हर सीन फिल्म को एक नई जान और जबरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस देता है।

ALSO READ  Baby John Review: पुष्पा 2 को टक्कर देने रिलीज हुई वरुण धवन की बेबी जॉन, फिल्म की कहानी जानकर भूल जाओगे पुष्पा 2 के अल्लू अर्जुन को

साथ में श्रद्धा कपूर ने अपने स्त्री बाले किरदार को बहुत ही खूबसूरती के साथ निभाया है। श्रद्धा कपूर के इस करैक्टर ने मेरा तो दिल जीत लिया।

VFX: थोड़े फीके लेकिन कहानी को सहारा देने वाले

बैसे तो आपको इस मूवी में कोई भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा लेकिन बात की जाये इस फिल्म के VFX की तो मुझे बो थोड़ा फीका लगा।

राज कुमार और श्रद्धा की धमाकेदार परफॉरमेंस ने खूबसूरती के साथ कवर कर लिया है।

VFX से किसी भी मूवी का बहुत ही डरावना माहौल क्रिएट किया जाता है लेकिन यह Stree 2 movie review में डर का सीन एक एवरेज ही है बहुत ही ज्यादा प्रभाबी नहीं है।

स्त्री २ का म्यूजिक है धमाकेदार।

इस फिल्म के म्यूजिक ने लोगो के दिलो में एक अलग जी जगह बना ली है। सचिन और जिगर ने मूवी का म्यूजिक तैयार किया है। जो मैंने सिनेमा थिएटर बैठकर आनंद किया है।

इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और हास्य कॉमेडी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। जिससे हर एक सीन में जान पड़ जाती है।

अब बात करते है, बॉलीवुड की सबसे सुन्दर हसीना तमन्ना भाटिया के आइटम सांग की जिसने पूरी दुनिया अपनी अलग ही पहचान बनायीं है।

Stree 2 Movie देखनी चाहिए या नहीं?

हमारे Stree 2 movie review in Hindi अनुसार अगर मेरी तरह है जिसको कॉमेडी और हॉरर का अद्भुत मिश्रण बहुत पसंद आता है तो रुक जाइये मेरे दोस्त यह मूवी आपके लिए ही बनी है।

यह मूवी ऐसे लोगो की पहली पसंद हो सकती है, जिनको मूवी के हर मोड़ पर सस्पेंस और कुछ नया चाहिए मेरे हिसाब से यह मूवी उनके लिए परफेक्ट है।

ALSO READ  Venom The Last Dance review | शून्य के राक्षस का सामना: Venom 3 में छुपा है खौफनाक राज़

मैं आपको उन पोस्ट क्रेडिट्स सीन के बारे में बताना चाहता हूँ, लेकिन मैं आपका मूवी एक्सपीरियंस ख़राब करना नहीं चाहता हूँ।

बस इतना ही कहुगा एक बार आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए। इसमें आपके लिए बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न है।

‘Stree 2’ की कुल अवधि: क्या है फिल्म की लंबाई?

फिल्म ‘Stree 2: Sarkate Ka Aatank’ की अवधि लगभग 2 घंटे 30 मिनट है, जो डर और हंसी का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है। इसका रनटाइम फिल्म की जटिलता और हर ट्विस्ट को सही ढंग से दर्शाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और फिर 10 अक्टूबर 2024 को Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो गई, जिससे दर्शक इसे घर बैठे आराम से देख सकते थे।

Conclusion

दोस्तों मैंने इस मूवी से सीखा कि किसी भी तरह का अंधबिश्बास या डर बस इंसान को कमजोर और डरपोक बनाता है। इसीलिए हमे उसका पुरे साहस के और एकता के साथ सामना करना जरुरी है।

बात करे Stree 2 movie review in Hindi तो यह मूवी आपको बहुत ही पसंद आएगी। इसके पोस्ट क्रेडिट सीन आपको हिलाकर रख देंगे।

और चलो मैं एक छोटा सा हिंट दे ही देता हूँ। इस मूवी में तमन्ना भाटिया एक कैमिया है। और हा मूवी ख़तम होने के बाद भी बैठे रहना इसमें बहुत सारे सरप्राइज है आपके लिए।

मेरा यह Stree 2 movie review से आपको मूवी बहुत जानकारी मिली होगी ऐसी मैं उम्मींद करता हूँ। आपको क्या अच्छा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताना।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *