क्या आप Stree 2 Movie के छुपे हुए राज़ जानने की हिम्मत रखते हैं? Stree 2 Movie Review in Hindi|

Stree 2 Movie Review in HindiStree 2 सिर्फ एक मूवी नहीं है; बल्कि यह एक डरावना अनुभव है जो आपको हर पल आपकी सीट पर बैठाये रखेगा।

फिल्म के अंत में दो ऐसे धमाकेदार पोस्ट – क्रेडिट्स सीन है, जिनको देखने के बाद मेरी गारंटी है आपके होश उड़ने बाले है।

क्या आपको पता है यह यह सीन्स एक बॉलीवुड के सबसे बड़े हॉरर यूनिवर्स की तरफ इशारा करते है।

इस Stree 2 movie की कहानी बही से स्टार्ट होती है जहा से स्त्री 1 का ख़तम हुई थी, और इस फिल्म में इस बार एक काला साया है जो बिलकुल अकल्पनीय है।

जैसे आपको सब कुछ स्पस्ट तरीके से समझ आने लगता है, फिर एक नए सस्पेंस से कहानी नया मोड़ ले लेती है।

Stree 2 Movie Review in Hindi

मै चाहता हूँ आप इस रहस्मयी और डरावने सफर हिस्सा जरूर बने, जो सिर्फ आपको डर का एहसास ही नहीं कराएगा बल्कि आपको इतना हसायेगा जिससे आप अपने दुखो को कुछ पलो के लिए भूल सकते है।

अगर आप हमारे इस Stree 2 Movie Review in Hindi को पूरा पड़ते है तो आप यह फिल्म देखने के मजबूर हो जायगे।

यह पूरा लेख पड़ने बाले के लिए भी हमारी तरफ से भी एक बड़ा सरप्राइज है।

Stree 2 Movie Highlights

‘Stree 2’ फिल्म की खासियतें

  • भयावह वापसी: ‘Stree’ की फिर से वापसी, इस बार और भी खतरनाक और रोमांचक।
  • मजेदार केमिस्ट्री: विक्की और श्रद्धा के किरदारों के बीच जटिल और दिलचस्प केमिस्ट्री, जो कहानी को और गहराई देती है।
  • नए पात्र: नए किरदारों का परिचय, जो कहानी को ताजगी और नया मोड़ देते हैं।

‘Stree 2’ की कहानी को क्या बनाता है इतना रोचक?

अगर आप उन लोगो में से है जिन्हे एवेंजर्स जैसी देशी एक्शन पैक्ड और साथ में ही हॉरर कॉमेडी दोनों का मजा एक मूवी में चाहिए तो मैं इस मूवी आपके लिए परफेक्ट मानता हूँ।

जहा स्त्री के डर के कारण लोग फिरसे रात में घरो में कैद होने को मजबूर है, लेकिन इस बार कहानी में एक और बहुत ही खौफनाक और डर से रोंगटे खड़े कर देने बाली चीज़ सरकटा भी है।

जिसका जिसका आतंक चारो तरफ फ़ैल चूका है। नए नए किरदारों के बीच आप विक्की और श्रद्धा के किरदार से खुद को जोड़ पाएंगे।

इस रहस्मयी मूवी को देखते हुए आपका हर अगले सीन में नया रहस्य इंतजार करता रहता है। सच कहू तो मैंने बहुत टाइम के बाद कोई ऐसी मूवी देखी है, जो पुरे टाइम आपका ध्यान स्क्रीन पर रख सकती है।

इस मूवी में आप डर, कॉमेडी और ड्रामा के बीच में सस्पेंस का झूला झूलते रहते है।

Stree 2 movie trailer


Kanguva Trailer Hindi Review: जानें क्यों है ये ट्रेलर 2024 का सबसे बड़ा हिट?

Stree 2 Movie Hindi Review Credites

Stree 2 Movie Review
फिल्म का नाम स्त्री 2
रिलीज थिएटर
एक्टर श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी
निर्देशक अमर कौशिक
राइटर निरेन भट्ट
IMDB रेटिंग 4 स्टार

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की दमदार परफॉर्मेंस

जैसा कि मै और आप हम सब जानते है राज कुमार राव एक बहुत ही उम्दा कलाकार है। राज कुमार राव ने Stree 2 Movie Review in Hindi में जान डालने का काम किया है।

साथ में श्रद्धा कपूर ने अपने स्त्री बाले किरदार को बहुत ही खूबसूरती के साथ निभाया है। श्रद्धा कपूर के इस करैक्टर ने मेरा तो दिल जीत लिया।

VFX: थोड़े फीके लेकिन कहानी को सहारा देने वाले

बैसे तो आपको इस मूवी में कोई भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा लेकिन बात की जाये इस फिल्म के VFX की तो मुझे बो थोड़ा फीका लगा।

राज कुमार और श्रद्धा की धमाकेदार परफॉरमेंस ने खूबसूरती के साथ कवर कर लिया है।

VFX से किसी भी मूवी का बहुत ही डरावना माहौल क्रिएट किया जाता है लेकिन यह Stree 2 movie review में डर का सीन एक एवरेज ही है बहुत ही ज्यादा प्रभाबी नहीं है।

स्त्री २ का म्यूजिक है धमाकेदार।

इस फिल्म के म्यूजिक ने लोगो के दिलो में एक अलग जी जगह बना ली है। सचिन और जिगर ने मूवी का म्यूजिक तैयार किया है। जो मैंने सिनेमा थिएटर बैठकर आनंद किया है।

इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और हास्य कॉमेडी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। जिससे हर एक सीन में जान पड़ जाती है।

अब बात करते है, बॉलीवुड की सबसे सुन्दर हसीना तमन्ना भाटिया के आइटम सांग की जिसने पूरी दुनिया अपनी अलग ही पहचान बनायीं है।

Stree 2 Movie देखनी चाहिए या नहीं?

हमारे Stree 2 movie review in Hindi अनुसार अगर मेरी तरह है जिसको कॉमेडी और हॉरर का अद्भुत मिश्रण बहुत पसंद आता है तो रुक जाइये मेरे दोस्त यह मूवी आपके लिए ही बनी है।

यह मूवी ऐसे लोगो की पहली पसंद हो सकती है, जिनको मूवी के हर मोड़ पर सस्पेंस और कुछ नया चाहिए मेरे हिसाब से यह मूवी उनके लिए परफेक्ट है।

मैं आपको उन पोस्ट क्रेडिट्स सीन के बारे में बताना चाहता हूँ, लेकिन मैं आपका मूवी एक्सपीरियंस ख़राब करना नहीं चाहता हूँ।

बस इतना ही कहुगा एक बार आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए। इसमें आपके लिए बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न है।

Conclusion

दोस्तों मैंने इस मूवी से सीखा कि किसी भी तरह का अंधबिश्बास या डर बस इंसान को कमजोर और डरपोक बनाता है। इसीलिए हमे उसका पुरे साहस के और एकता के साथ सामना करना जरुरी है।

बात करे Stree 2 movie review in Hindi तो यह मूवी आपको बहुत ही पसंद आएगी। इसके पोस्ट क्रेडिट सीन आपको हिलाकर रख देंगे।

और चलो मैं एक छोटा सा हिंट दे ही देता हूँ। इस मूवी में तमन्ना भाटिया एक कैमिया है। और हा मूवी ख़तम होने के बाद भी बैठे रहना इसमें बहुत सारे सरप्राइज है आपके लिए।

मेरा यह Stree 2 movie review से आपको मूवी बहुत जानकारी मिली होगी ऐसी मैं उम्मींद करता हूँ। आपको क्या अच्छा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताना।।

Leave a Comment