Baby John Review in Hindi – काफी समय के इंतजार की बाद वरुण धवन की एक्शन फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो चुकी है वरुण धवन की एक्शन फिल्म बेबी जॉन को थिएटर में काफी कमाल का रिस्पांस मिला है।
वरुण धवन की जबरदस्त एक्शन और एक्टिंग देखकर बेबी जॉन को धमाकेदार मूवी बताया गया है साथ ही इस फिल्म में सलमान खान का कैमिया को लोग काफी पसंद कर रहे हैं सलमान खान के कैमिया के बाद थिएटर में सीटियां नहीं रुक रही थी।
आखिरकार यह साल बॉलीवुड मूवीज के लिए बहुत बेहतर साबित हुआ है क्योंकि एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने बाली फिल्म रिलीज की गई थी साथ ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से भी 3.5 करोड़ की कमाई हो चुकी है।
बरुन धवन बेबी फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन करोड़ों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं और Baby John Movie Review जानकर आप फैसला कर सकते हैं क्या आपको यह फिल्म देखनी चाहिए या नहीं ? और यह मूवी पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर बीट कर पायेगी या नहीं ?
Highlights
- वरुण धवन ने दिखाया सशक्त एक्शन! क्या बेबी जॉन ने पुष्पा 2 को पछाड़ दिया?
- सलमान खान का कैमियो: थिएटर में बज रही हैं सीटियां!
- जैकी श्रॉफ का खतरनाक विलेन अवतार! क्या वह ‘बेबी जॉन’ में साबित कर पाएंगे अपनी धाक?
कितना कुछ कहती है Baby John की कहानी ?
Baby John Story एक युवा डीएसपी (डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) की कहानी है, जिसका भविष्य उसकी शादी और परिवार के बीच झूलता है।
उसकी माँ हमेशा से यह चाहती थी कि उसका बेटा एक अच्छी खुशहाल जिंदगी बिताये, जबकि उसका ससुर पुलिस को बिलकुल भी पसंद नहीं करता है।
फिल्म के स्टार्टिंग में ही ( वरुन धवन ) डीएसपी की शादी एक डॉक्टर से होती है, इस फिल्म में बहुत ज्यादा ट्विस्ट एंड देखने को मिलेंगे।
जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है तो आपको बहुत सारे खुलासे देखने को मिलेंगे जिसमे से एक यह भी है कि वह मुंबई का डीएसपी, केरल में बेकरी वाला क्यों बनकर रहता है।
Baby John Details
Director | Kalees |
Baby John Cast | Varun Dhawan, Keerthy Suresh, Jackie Shroff |
Runing Time | 159 minutes |
Baby John Budget | ₹180 crore |
मारको: मलयालम सिनेमा की ऐसी कहानी जो आपको हिला देगी! | Marco Movie Review in Hindi
Baby John Review In Hindi
क्रिश्मस के मौके पर आज बरुन धवन की मच अवेटेड मूवी और इस साल की बॉलीवुड की आखिरी बड़ी मूवी रिलीज़ है। Varun Dhawan New Movie बेबी जॉन को लोग वरुण धवन की धमाकेदार और इंटरनेशनल एक्शन के साथ ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
इसके साथ ही फिल्म का प्रोडक्शन जियो स्टूडियोज द्वारा किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक पुलिस (डीसीपी) की निजी जिंदगी की कहानी के ऊपर से ली गई है, यह साउथ इंडियन मूवी थेरी की कॉपी है जिसे थालापति विजय ने किया था।
वरुण धवन की फिल्म की कहानी और इसके बॉक्स ऑफिस के परफॉरमेंस की बात करें तो “बेबी जॉन” को लेकर सिनेमा लवर्स की राय काफी हद तक मिलीजुली रही।
वरुण धवन के दोनों किरदारों ( वरुण धवन का डबल रोल है।) में से एक पुलिस अफसर के किरदार और उनके अमेजिंग लुक पर उनकी एक्टिंग को सराहा जा रहा है, लेकिन दूसरे किरदार में उनकी परफॉर्मेंस उतनी प्रभावशाली नहीं दिखी।
अगर बात करे इस मूवी के चर्चित विलन की, जैकी श्रॉफ ने फिल्म में एक खूंखार विलेन की भूमिका निभाई है, ऐसा विल्लन जिसने पुरे इंडियन सिनेमा को हिलाकर रख दिया है लेकिन डायरेक्टर जितना काम उनके लुक पर किया उतना उनके डायलॉग पर नहीं किया।
बेबी जॉन में कीर्ति सुरेश ने अपनी एक्टिंग और अपने लुक से इस मूवी में चार चाँद लगा दिए है। वही दर्शकों को खासा पसंद Salman Khan Cameo Baby John बहुत पसंद आ रहा है। उनकी एंट्री से फिल्म में उत्साह और ताजगी आई।
हालांकि, अगर हम एटली के पिछले काम ( इस मूवी को एटली ने प्रेजेंट किया है डायरेक्ट नहीं ) “जवान” से तुलना करें, तो “बेबी जॉन” मे थोड़ा कमजोर नजर आता है। क्या अपने इस मूवी को देखने का प्लान किया है तो कमेंट में बताना न भूले।
Sikandar Teaser Review : सलमान खान का धमाकेदार अंदाज, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर आ रही है!
फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी – इसका कमजोर Writing
अब बात करें इस मूवी की कमजोरियों की तो सबसे बड़ी कमजोरी इसकी स्क्रिप्ट राइटिंग है जो बहुत बोरिंग सी लगती है देखने में क्योकि यह मूवी थेरी की हूबहू कॉपी है।
जैसे जैसे यह मूवी आगे बढ़ती जाती है बैसे बैसे ही स्क्रिप्ट कमजोर दिखने लग जाती है। यह रूट स्टोरी पर काम न करकर एक्शन को ज्यादा तरजीह देती है।
बेबी जॉन मूवी की स्क्रिप्ट राइटिंग इस हद तक कमजोर है कि इसमें बेमतलब के सांग बहुत ही गलत टाइमिंग पर डाले गए है।
बेबी जॉन मूवी की स्क्रिप्ट राइटिंग इस हद तक कमजोर है कि इसमें बेमतलब के सांग बहुत ही गलत टाइमिंग पर डाले गए है। वरुण धवन में खुद से ज्यादा थलापति विजय को कॉपी करने की नाकाम कोसिस की है, जो उनकी असली पहचान को छुपा देती है। जिससे यह मूवी थोड़ी आउट लगती है।
वरुण धवन ने खो दिया एक बेहतरीन मौका
वरुण का सपना था कि बो एक नेशनल लेवल की एक्शन मूवी करना चाहते थे लेकिन उन्होंने इस कोपीड मूवी को सलेक्ट करकर अपने सपने पर खुद ही पानी फेर दिया है।
एक्शन के लिहाज से, यह फिल्म उनके लिए एक मौका बन सकती थी। अगर वह अपनी पुरानी छवि को छोड़कर गंभीर किरदार निभाएं, तो वह आगे अच्छा कर सकते हैं।
बॉलीवुड इडस्ट्री में ऐसे बहुत कम स्टार है जो इतना बड़ा रिस्क ले सकते है लेकिन वरुण धवन इतना बड़ा रिस्क लेने के बाद भी कुछ पाए और करियर पर फ्लॉप का धब्बा लगबा चुके है।
वरूण धवन की इस बेबी जॉन में राजपाल यादव और फीमेल शीबा चड्ढा ने भी बहुत अच्छा काम किया। इस बार राजपाल यादव ने अपने लुक से सबको प्रभावित किया है।
बेबी जॉन’ का निष्कर्ष
सिनेमाविनेमा के इस बेबी जॉन रिव्यु में आपको मूवी की सभी परतो को बहुत ही बारीकी से सब कुछ बताया गया है जिससे आपको इस मूवी के जरुरी जानकारी आपके मोबाइल में प्राप्त हो सके और आप इस मूवी को देखने का मन बना सके यह सोच सके यह मूवी देखनी चाहिए या नहीं। सिनेमाविनेमा के अकॉर्डिंग आपको यह मूवी एक बार तो जरूर देखनी चहिये।