Khel Khel Me Movie Review: मोबाइल के सीक्रेट्स से खुला बड़ा धमाका! जानिए क्यों यह फिल्म छाएगी हर चर्चा में!

क्या अपने कभी सोचा है, मजाक में खेला गया गेम आपकी लाइफ के सबसे बड़े सीक्रेट्स की पूरी पोल पट्टी खोल सकता है?

अक्षय कुमार की नई फिल्म Khel Khel Me Movie Review इसी गेम से लाखो लोगो के पार्टनर की पोल खोल रही है,

जहां दोस्ती और रिश्तों की असलियत मोबाइल की स्क्रीन पर उभरकर आती है।

अगर आप इस खेल का हिस्सा बने, तो क्या आप अपने राज छिपा पाएंगे या यह गेम आपकी जिंदगी का सबसे बड़ा ट्विस्ट साबित होगा?

khel khel me review in hindi

Khel Khel Mein Movie Highlights

‘Khel Khel Mein’ की दिलचस्प झलकियां

  • एक पार्टी गेम: दोस्तों के बीच एक सरल गेम, जो जिंदगी के गहरे राज खोल देता है!
  • अक्षय का इमोशनल स्पीच: अक्षय कुमार की दिल को छूने वाली बात, जो रिश्तों की सच्चाई बताती है।
  • तमन्ना का धमाकेदार डांस: तमन्ना भाटिया के शानदार डांस मूव्स, जिसने फिल्म में नई जान डाल दी!

Khel Khel Me Movie Review

खेल खेल में मूवी की शुरुआत एक बहुत ही अमीर खानदान की बिग फट वेडिंग से शुरू होती है ।

मैं आपको बताता चलूं अक्षय कुमार यह मूवी एक इटालियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का रीमेक है ।

इस बड़ी शादी में फिर अक्षय कुमार और उनके सभी दोस्त जैसे फरदीन खान, तापसी पन्नू आदि एक बहुत ही अनोखा और दिलचस्प गेम खेलते है ।

कोई भी अपना मोबाइल लॉक नही रखेगा और उसके फोन पर जो भी कॉल या मैसेज आएगा उसे कोई और देखेगा ।

और फिर वो होता है, जो आप सोच भी नहीं सकते । कैसे एक मजाक में खेला गया गेम आपको जिंदगी को पूरी तरह से तहस नहस कर सकता है ।

सभी के एक से बडकर एक राज खुलने लगते है । एक मोबाइल जो पार्टनर के साथ रिश्ते खराब देता है ।

इससे आगे की कहानी बताना मुझे स्पॉयलर देना लगता है, जो मैने नही चाहता ।

अगर आप शादी शुदा या किसी के साथ रिलेशनशिप में है तो आपको यह मूवी एक बार तो देखनी चाहिए |

कही आप इस गेम का शिकार न हो जाए ।

Khel Khel me Movie Trailer


कैसी है यह फिल्म ?

मैं सच कहूं तो यह एक कॉमेडी मूवी है, जो आपको हसने के साथ साथ इमोशनल का तड़का भी भरपूर देगी।

फिल्मे के हर एक किरदार ने अपना 100% दिया हैं। मुझे पर्सनली फरदीन खान का कैरक्टर थोड़ा इमोशनल लगा । बात करू खिलाड़ी कुमार , एमी वर्क और सबकी चहेती तापसी पन्नू की तो इन्होने तो अपनी एक्टिंग से दीवाना बना दिया हैं।

इस फिल्म को कहानी बहुत अच्छी चलती है।लेकिन बीच बीच में गेम इस फिल्म को थोड़ा स्लो कर देते है ।

मुझे ऐसा लगता है अगर इस khel khel movie review me agar गाने नही होते तो भी इतना कुछ फिल्म पर असर नही पड़ता, फिर भी यह फिल्म आपको बिलकुल भी बोर नहीं होने देगी।

डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने बहुत ही सरलता के साथ पेरेंटिंग, टूटती शादियां, समलैंगिगता, धोका और कैरियर बनाने में होने वाले शोसड़ जैसे बड़े बड़े मुद्दों को उठाया है ।

Leave a Comment