Singham Again Trailer REVIEW: क्या ये फिल्म हर रिकॉर्ड तोड़ देगी?

singham again trailer review in hindi

Singham Again Trailer REVIEW: क्या ये फिल्म हर रिकॉर्ड तोड़ देगी?क्या आप तैयार हैं भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े धमाके के लिए? सिंघम Again का ट्रेलर आया है, और इसकी धूम पूरे देश में छाई हुई है!

इस बार अजय देवगन ने एक बार फिर से अपने गनफायर के साथ फायरिंग करने की तैयारी कर ली है, और हम सब जानते हैं कि जब रोहित शेट्टी की बैटरी चार्ज होती है, तो बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल होता है।

रोहित शेट्टी ने इस बार इंडियन सिनेमा लवर के सामने एक्शन , ड्रामा और अवेंज़र जैसे अध्भुत कास्टिंग से पुरे विश्व में धमाल और बॉक्स ऑफिस के सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी तयारी करली है। लेकिन अब बहुत बड़ा ट्विस्ट यह है इस बार Singham Again पिछली फिल्मों की तरह ही होगी या फिर कुछ नया लेकर आएगी?

आइए, जानें इस REVIEW में कि क्या Singham Again वाकई में वो मील का पत्थर साबित होगी जिसे बॉलीवुड को जरूरत थी!

Singham Again Trailer REVIEW In Hindi

सिंघम अगेन का ट्रेलर देखने के बाद बस तालियां बजाने का मन करता है। अजय देवगन की एंट्री और उनके किरदार की हाइप सच में कमाल की है ।


ट्रेलर लगभग 5 मिनट का है जो बॉलीवुड में अब तक सबसे लम्बा हिंदी मूवी ट्रेलर है , इस ट्रेलर में हमे परफेक्ट एक्शन सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिलेगा। अर्जुन कपूर का डार्क ( राबण )अवतार देखकर सच में सरप्राइज हो गया।

दीपिका की कॉमेडी टाइमिंग और रणवीर सिंह के फनी डायलॉग्स ने ट्रेलर में जान डाल दी है। लेकिन इस मूवी ट्रेलर में जो कांसेप्ट है बो बहुत पुराना सा लग रहा है।

लेकिन अर्जुनकपूर और अकेले सभी सुपर हीरो पर भारी पड़ते हुए नज़र आ रहे है। सच कहु तो मुझे यह इस मूवी की आधी से ज्यादा कहानी इस के ट्रेलर को देखकर ही पता चल चुकी है।

ALSO READ  मारको: मलयालम सिनेमा की ऐसी कहानी जो आपको हिला देगी! | Marco Movie Review in Hindi

रोहित शेट्टी ने जिस तरह से मूवी को डायरेक्ट किया है उसमे कुछ नया देखने नहीं मिल रहा है। लेकिन इन सबके बाबजूद भी कहानी के कुछ हिस्से पहले ही पता चलते हैं, लेकिन जिस तरीके से इसे पेश किया गया है, वो रोमांचक है। एक्शन सीन्स जबरदस्त हैं, और अजय देवगन की एंट्री तो थ्रिलिंग है।

आपका इस ट्रेलर के बारे में क्या ख्याल है? क्या ये आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा? हमें बताओ!

Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser Review : ओजी मंजुलिका का धमाकेदार कमबैक!

Singham Again  trailer


रामायण और अवेंजर्स का अनोखा संगम: सिंघम Again की नई कहानी!

रोहित शेट्टी ने इस बार फिर से बॉलीवुड में नए रिकॉर्ड बनाने और तहलका मचाने की पूरी तैयारी करली है। इस सिंघम अगेन में अपना पूरा कॉप यूनिवर्स लेकर आये है। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अवेंज़र का भी बाप है जहां एक्शन, ड्रामा और कलाकारी और निर्देशन का अध्भुत मेल देखने को मिलेगा।

अजय देवगन का राम अवतार

इस बार इस सिंघम अगेन का कांसेप्ट बाकि की दो फिल्मो सिंघम और सिंघम 2 से बिलकुल अलग होने बाला है बाजीराव सिंघम ( अजय देवगन ) करीना ‘सिंघम अगेन’ में सीता बनकर धमाल मचाएँगी! राम से इंस्पायर्ड ये रोल उन्हें रावण जैसे खलनायक के खिलाफ लड़ते दिखाएगा। क्या ये किरदार सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि स्ट्रगल और साहस का नया मैसेज भी देगा? ट्रेलर देखकर तो यही लगता है!

Kareena Kapoor ( सीता )

यूँ तो बाकि दोनों पार्ट में करीना कपूर ने एक नटखट लड़की का किरदार निभाया है लेकिन इस बार बो माता सीता से प्रेरित किरदार में नज़र आने बाली है।

ALSO READ  SkyForce Movie Review: अक्षय कुमार की देशभक्ति से सजी ये फिल्म क्या आपके रोंगटे खड़े कर पाएगी?

करीना कपूर ने Singham Again Trailer REVIEW में सीता के किरदार को एकदम नए अंदाज़ में पेश किया है। उनकी सादगी भरी और दमदार एक्टिंग ने इस रोल को खास बना दिया है। ट्रेलर रिव्यू के दौरान उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों का ध्यान खींचा, और यह साफ़ दिख रहा है कि उन्होंने इस किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश की है।

ARM का ट्रेलर देखकर लोग कह रहे हैं, ‘बॉलीवुड को भूल जाओ, ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी! 

Raveer Singh का हनुमान अवतार

रणवीर कपूर ने हनुमान से प्रेरित अपने किरदार को बहुत ही यूनिक और पुरे जोश और स्वैग के साथ निभाया है। इस बार इस ट्रेलर में उनके किरदार को उतना नहीं दिखाया फिर भी उनके एक्शन सीन्स और दमदार डायलॉग्स दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं!

Akshay Kumar As जटायु

shingham aagain trailer reiew

अक्षय कुमार ने जटायु की भूमिका में हेलीकॉप्टर से एंट्री कर सबको चौंका दिया है। क्या उनकी एंट्री आपको सीधा सीट से उछलने पर मजबूर कर देगी? अक्षय कुमार ने सूर्यवंशम जो भूमिका निभाई थी उसे भूमिका दिखाई देने बाले है। मुझे तो इस मूवी का बहुत बेसब्री से इंतजार है क्या आपको भी है ?

टाइगर श्रॉफ और दीपिका का तड़का

इस मूवी में टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण को देखकर शौक रह गया क्युकी अब तक यह दोनों किसी भी कॉप यूनिवर्श का हिस्सा नहीं बने है। लेकिन फिर भी इन दोनों ने इस रिव्युमें जान दाल दी है। दीपिका जोरदार और फनी डालोग के साथ एक्शन करती नज़र आ रही है ।

बही दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ ने अजय देवगन के लिए राम के छोटे भाई लक्षमण का किरदार निभाया है , लेकिन उनका एक भी डालोग इस Singham Again Trailer REVIEW में नहीं था जो इस ट्रेलर और भी सस्पेंस क्रिएट करता है।

ALSO READ  विकी कौशल का प्रदर्शन देख पुष्पा 2 भी रह गई फीकी! Chhaava Teaser Review

Singham Again Movie Details

Director Rohit Shetty
Singham Again Cast Ajay Devgan, kareena kapoor, Arjun Kapoor
Running time144 minutes
Singham Again Budget₹350–375
Release date1 November 2024

Singham Again Trailer Conclusion

सच कहूं तो मुझे सिंघम अगेन का ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है यह मूवी ऐसी ऑडियंस बहुत पसंन्द आएगी जिन्हे एक्शन ही देखना होता है मूवी में।

अजय देवगन की दमदार कमबैक और उनके सामने अवेंज़र्स जैसी बेहतरीन कलाकारों की फौज हमें एक बेहतरीन अनुभव देने वाली है। लेकिन इस मूवी की खाने काफी हद तक पुरानी बॉलीवुड कहानियों की तरह होनी बाली है।

अगर इस ट्रेलर में इतने सरे करैक्टर को न दिखाकर उन्हें सुर्प्रिसिंग रखा जाता तो यह मूवी की हाइप कुछ अलग ही लेवल की होती।

Singham Again Trailer REVIEW में बड़े बड़े मूवी एक्सपर्ट ने किसकी काफी आलोचना की है क्योकि इसमें मूवी की कहानी लगभग इस ट्रेलर में ही रिवील हो चुकी है।

तो अब इंतजार की घड़ियाँ खत्म होने वाली हैं। Singham Again movie realesed date 1 नवंबर 2024 को थिएटर में जाकर इस फिल्म का मजा जरूर लें, क्योंकि सिंघम अगेन आपके दिलों में धड़कनें फिर से तेज करने आ रहा है!

FAQs

Singham Again Budget कितना है ?

सिंघम अगेन का बजट लगभग ₹350—375 crore बताया जा रहा है। हालांकि यह अनुमान मीडिया हाउसेस की तरफ जारी किया गया है। अभी इसका आधिकारिक बयान जारी होना बाकी है।

Singham Again की कास्ट फीस

अगर कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने इस मूवी के लिए ने 35 करोड़ रुपये की बड़ी फीस ली है। बही अक्षय कुमार ने लगभग २० करोड़ चार्ज किये हैं। करीना कपूर को 10 करोड़ रुपये और दीपिका पादुकोण को 6 करोड़ रुपये दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *