sikandar teaser review

Sikandar Teaser Review : सलमान खान का धमाकेदार अंदाज, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर आ रही है!

सलमान खान के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ, क्योंकि Sikandar Teaser Review हर किसी की जुबां पर छा गया है। टीजर में सलमान का नया अवतार और दमदार डायलॉग्स देखने लायक हैं।

जबरदस्त एक्शन और इमोशन का मेल इस टीजर को और खास बनाता है। स्क्रीन पर सलमान की मौजूदगी इतनी प्रभावशाली है कि हर फ्रेम आपका ध्यान खींच लेता है। क्या यह फिल्म बॉलीवुड में नया इतिहास रचने वाली है?

आइए, इस धमाकेदार टीजर के हर पहलू को करीब से जानें!

Sikansdar Movie Details

Director AR Murugadoss
Sikandar cast Salman Khan, Rashmika Mandanna, Sharman Joshi
Budget₹400 crore
Sikandar Release Date28 March 2025

Sikandar Teaser Review In Hindi

सलमान खान फैंस भाईजान को बड़े परदे पर देखने के लिए हमेशा पागल रहते है, बेबी जॉन में धमाकेदार कैमियो के बाद सलमान खान की आने वाली फिल्म “सिकंदर” का टीजर रिलीज होते ही फैंस के दिलों पर छा गया है।

सलमान खान के दमदार एक्शन और उनके स्वैग से भरपूर इस टीजर ने इंडियन इंडस्ट्री में तूफ़ान ला दिया है। शुरुआत में ही सलमान का दमदार डायलॉग, “सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है,” फैंस के रोंगटे खड़े कर देता है।

सिकंदर के टीज़र में सलमान खान चारो तरफ से अपने दुश्मनो से घिरे होते है उसके बाबजूद भी भाईजान स्वैग और अपने ही अंदाज़ में दुश्मनो को सफाया करते हुए दिखाई देते है, और बैकग्राउंड म्यूजिक इस सीन को और भी ज्यादा दमदार बना देता है।

सिकंदर के टीज़र में सलमान खान चारो तरफ से अपने दुश्मनो से घिरे होते है उसके बाबजूद भी भाईजान स्वैग और अपने ही अंदाज़ में दुश्मनो को सफाया करते हुए दिखाई देते है, और बैकग्राउंड म्यूजिक इस सीन को और भी ज्यादा दमदार बना देता है।

इस नए टीजर में सिर्फ सलमान ही छाए हुए हैं, जिससे यह तो साफ़ हो जाता है कि यह फिल्म सलमान खान की बाकी मूवीज से बिलकुल अलग होने बाली है।

Sikandar Teaser Review में इस हेरोइन रसमिका मंदाना को नहीं दिखाया गया है मेकर्स ने सलमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री और उनके लुक को तरह से सरप्राइज रखा है।

1 मिनट 41 सेकंड के इस टीजर ने इतना पावर पैक्ड कंटेंट दिया है कि सिनेमाविनेमा पहले ही Salman Khan New Movie Sikandar को ब्लॉकबस्टर घोषित कर चुके हैं।

Baby John Review: पुष्पा 2 को टक्कर देने रिलीज हुई वरुण धवन की बेबी जॉन, फिल्म की कहानी जानकर भूल जाओगे पुष्पा 2 के अल्लू अर्जुन को

क्या “सिकंदर” बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ? सलमान खान और रसमिका मंदाना का ये नया अंदाज फैंस को कितना पसंद आएगा? इन सवालों के जवाब के लिए फिल्म का बेसब्री से इंतजार करना पड़ेगा।

डायरेक्टर को पसंद आया सलमान खान का औरा !

सिकंदर मूवी के डायरेक्टर ने सलमान खान को इस मूवी में उनकी परसनैलिटी के अनुसार एंग्री यंग मैन बाले अंदाज़ में बड़े परदे पेश किया है जो भाईजान की रियल लाइफ पैरसनैलिटी से मैच करता है। यह वांटेड के बाद पहली बार होगा कि उनके फैंस उन्हें इस अंदाज़ में देखेंगे।

डायरेक्टर AR Murugadoss सलमान खान के फैंस को ध्यान रखते हुए सलमान खान को किसी भी तरह से कमजोर नहीं दिखाया है जो इस मूवी को और भी दिलचस्प बनाते है।

FAQ’s

सिकंदर कब रिलीज होगी?

सलमान खान की Sikandar Release Date आपको कुछ ही महीनो में ईद के बड़े मौके पर रिलीज होगी। इसे एआर मुरुगडो ने डायरेक्ट किया है।

सलमान खान की अगली फिल्म कौन सी होगी?

सलमान खान की ईद के मौके सिकंदर रिलीज़ होगी, उसके बाद किक 2 रिलीज़ होने को तैयार है उसके दंबग 4 की शूटिंग स्टार्ट होगी।

सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन सी है?

साल 2015 में सलमान खान की रिलीज़ हुई बजरंगी भाईजान जिसने बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की थी। जिसने 450 करोड़ इंडिया में कमाई की थी। इसी के साथ यह सलमान खान सबसे ज्यादा कमाई करने बाली फिल्मो में टॉप पर है।

2 Comments

  1. My brother suggested I might like this website He was totally right This post actually made my day You cannt imagine just how much time I had spent for this information Thanks

  2. I have been browsing online more than three hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my view if all website owners and bloggers made good content as you did the internet will be a lot more useful than ever before

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *