Singham Again Trailer REVIEW: क्या ये फिल्म हर रिकॉर्ड तोड़ देगी?क्या आप तैयार हैं भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े धमाके के लिए? सिंघम Again का ट्रेलर आया है, और इसकी धूम पूरे देश में छाई हुई है!
इस बार अजय देवगन ने एक बार फिर से अपने गनफायर के साथ फायरिंग करने की तैयारी कर ली है, और हम सब जानते हैं कि जब रोहित शेट्टी की बैटरी चार्ज होती है, तो बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल होता है।
रोहित शेट्टी ने इस बार इंडियन सिनेमा लवर के सामने एक्शन , ड्रामा और अवेंज़र जैसे अध्भुत कास्टिंग से पुरे विश्व में धमाल और बॉक्स ऑफिस के सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी तयारी करली है।
लेकिन अब बहुत बड़ा ट्विस्ट यह है इस बार Singham Again पिछली फिल्मों की तरह ही होगी या फिर कुछ नया लेकर आएगी?
आइए, जानें इस REVIEW में कि क्या ‘Singham Again‘ वाकई में वो मील का पत्थर साबित होगी जिसे बॉलीवुड को जरूरत थी!
Singham Again Trailer REVIEW In Hindi
सिंघम अगेन का ट्रेलर देखने के बाद बस तालियां बजाने का मन करता है। अजय देवगन की एंट्री और उनके किरदार की हाइप सच में कमाल की है ।

ट्रेलर लगभग 5 मिनट का है जो बॉलीवुड में अब तक सबसे लम्बा हिंदी मूवी ट्रेलर है , इस ट्रेलर में हमे परफेक्ट एक्शन सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिलेगा। अर्जुन कपूर का डार्क ( राबण )अवतार देखकर सच में सरप्राइज हो गया।
दीपिका की कॉमेडी टाइमिंग और रणवीर सिंह के फनी डायलॉग्स ने ट्रेलर में जान डाल दी है। लेकिन इस मूवी ट्रेलर में जो कांसेप्ट है बो बहुत पुराना सा लग रहा है।
लेकिन अर्जुनकपूर और अकेले सभी सुपर हीरो पर भारी पड़ते हुए नज़र आ रहे है। सच कहु तो मुझे यह इस मूवी की आधी से ज्यादा कहानी इस के ट्रेलर को देखकर ही पता चल चुकी है।
रोहित शेट्टी ने जिस तरह से मूवी को डायरेक्ट किया है उसमे कुछ नया देखने नहीं मिल रहा है। लेकिन इन सबके बाबजूद भी कहानी के कुछ हिस्से पहले ही पता चलते हैं, लेकिन जिस तरीके से इसे पेश किया गया है, वो रोमांचक है। एक्शन सीन्स जबरदस्त हैं, और अजय देवगन की एंट्री तो थ्रिलिंग है।
आपका इस ट्रेलर के बारे में क्या ख्याल है? क्या ये आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा? हमें बताओ!
Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser Review : ओजी मंजुलिका का धमाकेदार कमबैक!
Singham Again trailer
रामायण और अवेंजर्स का अनोखा संगम: सिंघम Again की नई कहानी!
रोहित शेट्टी ने इस बार फिर से बॉलीवुड में नए रिकॉर्ड बनाने और तहलका मचाने की पूरी तैयारी करली है। इस सिंघम अगेन में अपना पूरा कॉप यूनिवर्स लेकर आये है।
ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अवेंज़र का भी बाप है जहां एक्शन, ड्रामा और कलाकारी और निर्देशन का अध्भुत मेल देखने को मिलेगा।
अजय देवगन का राम अवतार
इस बार इस सिंघम अगेन का कांसेप्ट बाकि की दो फिल्मो सिंघम और सिंघम 2 से बिलकुल अलग होने बाला है बाजीराव सिंघम ( अजय देवगन ) भगवान राम से प्रेरित कैरक्टर में नज़र आयगे। क्या वे इस बार रावण के खिलाफ खड़े होकर हमें एक नया संदेश देंगे?
Kareena Kapoor ( सीता )
यूँ तो बाकि दोनों पार्ट में करीना कपूर ने एक नटखट लड़की का किरदार निभाया है लेकिन इस बार बो माता सीता से प्रेरित किरदार में नज़र आने बाली है।
करीना कपूर ने सीता का रोल निभाने के लिए खुद को पूरी तरह से ढाला है। Singham Again Trailer REVIEW में उनकी सिंपल और प्रभावशाली अदाकारी ने उनके किरदार को अलग बनाने की पूरी कोशिस नज़र आ रही है।
ARM का ट्रेलर देखकर लोग कह रहे हैं, ‘बॉलीवुड को भूल जाओ, ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी!
Raveer Singh का हनुमान अवतार
रणवीर कपूर ने हनुमान से प्रेरित अपने किरदार को बहुत ही यूनिक और पुरे जोश और स्वैग के साथ निभाया है। इस बार इस ट्रेलर में उनके किरदार को उतना नहीं दिखाया फिर भी उनके एक्शन सीन्स और दमदार डायलॉग्स दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं!
Akshay Kumar As जटायु

अक्षय कुमार ने जटायु की भूमिका में हेलीकॉप्टर से एंट्री कर सबको चौंका दिया है। क्या उनकी एंट्री आपको सीधा सीट से उछलने पर मजबूर कर देगी?
अक्षय कुमार ने सूर्यवंशम जो भूमिका निभाई थी उसे भूमिका दिखाई देने बाले है। मुझे तो इस मूवी का बहुत बेसब्री से इंतजार है क्या आपको भी है ?
टाइगर श्रॉफ और दीपिका का तड़का
इस मूवी में टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण को देखकर शौक रह गया क्युकी अब तक यह दोनों किसी भी कॉप यूनिवर्श का हिस्सा नहीं बने है।
लेकिन फिर भी इन दोनों ने इस रिव्युमें जान दाल दी है। दीपिका जोरदार और फनी डालोग के साथ एक्शन करती नज़र आ रही है ।
बही दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ ने अजय देवगन के लिए राम के छोटे भाई लक्षमण का किरदार निभाया है , लेकिन उनका एक भी डालोग इस Singham Again Trailer REVIEW में नहीं था जो इस ट्रेलर और भी सस्पेंस क्रिएट करता है।
Singham Again Movie Details
Directed by | Produced by | Singham Again Cast | Release Date | Budget | |
---|---|---|---|---|---|
Rohit Shetty | Rohit Shetty |
Ajay Devgn Kareena Kapoor Khan Ranveer Singh Akshay Kumar Deepika Padukone Tiger Shroff Arjun Kapoor Jackie Shroff |
1 November 2024 | ₹350—375 crore |
Singham Again Trailer Conclusion
सच कहूं तो मुझे सिंघम अगेन का ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है यह मूवी ऐसी ऑडियंस बहुत पसंन्द आएगी जिन्हे एक्शन ही देखना होता है मूवी में।
अजय देवगन की दमदार कमबैक और उनके सामने अवेंज़र्स जैसी बेहतरीन कलाकारों की फौज हमें एक बेहतरीन अनुभव देने वाली है। लेकिन इस मूवी की खाने काफी हद तक पुरानी बॉलीवुड कहानियों की तरह होनी बाली है।
अगर इस ट्रेलर में इतने सरे करैक्टर को न दिखाकर उन्हें सुर्प्रिसिंग रखा जाता तो यह मूवी की हाइप कुछ अलग ही लेवल की होती।
Singham Again Trailer REVIEW में बड़े बड़े मूवी एक्सपर्ट ने किसकी काफी आलोचना की है क्योकि इसमें मूवी की कहानी लगभग इस ट्रेलर में ही रिवील हो चुकी है।
तो अब इंतजार की घड़ियाँ खत्म होने वाली हैं। Singham Again movie realesed date 1 नवंबर 2024 को थिएटर में जाकर इस फिल्म का मजा जरूर लें, क्योंकि सिंघम अगेन आपके दिलों में धड़कनें फिर से तेज करने आ रहा है!
FAQs
Singham Again Budget कितना है ?
सिंघम अगेन का बजट लगभग ₹350—375 crore बताया जा रहा है। हालांकि यह अनुमान मीडिया हाउसेस की तरफ जारी किया गया है। अभी इसका आधिकारिक बयान जारी होना बाकी है।
Singham Again की कास्ट फीस
अगर कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने इस मूवी के लिए ने 35 करोड़ रुपये की बड़ी फीस ली है। बही अक्षय कुमार ने लगभग २० करोड़ चार्ज किये हैं। करीना कपूर को 10 करोड़ रुपये और दीपिका पादुकोण को 6 करोड़ रुपये दिए गए।