Khel Khel Mein: जब एक पार्टी गेम ने सबका चेहरा बेनकाब कर दिया – देखें कैसे रिश्ते टूटते हैं एक क्लिक में!

khel khel me review in hindi Discover the Shocking Truth Behind Relationships in 'Khel-Khel Mein'—Are You Ready to Reveal Your Secrets? | Movie Review & Insights

क्या अपने कभी सोचा है, मजाक में खेला गया गेम आपकी लाइफ के सबसे बड़े सीक्रेट्स की पूरी पोल पट्टी खोल सकता है? अक्षय कुमार की नई फिल्म Khel Khel Me Movie Review इसी गेम से लाखो लोगो के पार्टनर की पोल खोल रही है,

जहां दोस्ती और रिश्तों की असलियत मोबाइल की स्क्रीन पर उभरकर आती है। अगर आप इस खेल का हिस्सा बने, तो क्या आप अपने राज छिपा पाएंगे या यह गेम आपकी जिंदगी का सबसे बड़ा ट्विस्ट साबित होगा?

khel khel me review in hindi

‘Khel Khel Mein’ की दिलचस्प झलकियां:

  • एक पार्टी गेम: दोस्तों के बीच एक सरल-सा खेल, जो जिंदगी के गहरे राज़ खोल देता है!
  • अक्षय का इमोशनल स्पीच: अक्षय कुमार की दिल को छू लेने वाली स्पीच, जो रिश्तों की सच्चाई को सामने लाती है।
  • तमन्ना का धमाकेदार डांस: तमन्ना भाटिया के जबरदस्त डांस मूव्स, जिसने फिल्म में नई जान फूंक दी!

Khel Khel Me Movie Review

खेल खेल में मूवी की शुरुआत एक बहुत ही अमीर खानदान की बिग फट वेडिंग से शुरू होती है । मैं आपको बताता चलूं अक्षय कुमार यह मूवी एक इटालियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का रीमेक है ।

इस बड़ी शादी में फिर अक्षय कुमार और उनके सभी दोस्त जैसे फरदीन खान, तापसी पन्नू आदि एक बहुत ही अनोखा और दिलचस्प गेम खेलते है ।

ALSO READ  क्या 'गॉड' थलापति विजय की मास्टरपीस है या सिर्फ एक और फैन-सर्विस? | The Goat Trailer Review In Hindi

कोई भी अपना मोबाइल लॉक नही रखेगा और उसके फोन पर जो भी कॉल या मैसेज आएगा उसे कोई और देखेगा और फिर वो होता है, जो आप सोच भी नहीं सकते । कैसे एक मजाक में खेला गया गेम आपको जिंदगी को पूरी तरह से तहस नहस कर सकता है ।

सभी के एक से बडकर एक राज खुलने लगते है । एक मोबाइल जो पार्टनर के साथ रिश्ते खराब देता है । इससे आगे की कहानी बताना मुझे स्पॉयलर देना लगता है, जो मैने नही चाहता ।

अगर आप शादी शुदा या किसी के साथ रिलेशनशिप में है तो आपको यह मूवी एक बार तो देखनी चाहिए | कही आप इस गेम का शिकार न हो जाए ।

Khel Khel me Movie Trailer


कैसी है यह फिल्म ?

मैं सच कहूं तो यह एक कॉमेडी मूवी है, जो आपको हसने के साथ साथ इमोशनल का तड़का भी भरपूर देगी।

फिल्मे के हर एक किरदार ने अपना 100% दिया हैं। मुझे पर्सनली फरदीन खान का कैरक्टर थोड़ा इमोशनल लगा । बात करू खिलाड़ी कुमार , एमी वर्क और सबकी चहेती तापसी पन्नू की तो इन्होने तो अपनी एक्टिंग से दीवाना बना दिया हैं।

इस फिल्म को कहानी बहुत अच्छी चलती है।लेकिन बीच बीच में गेम इस फिल्म को थोड़ा स्लो कर देते है ।

ALSO READ  क्या 'Kraven The Hunter' मार्वल का सबसे खतरनाक विलेन है या सुपरहीरो बनने की शुरुआत?

मुझे ऐसा लगता है अगर इस khel khel movie review me agar गाने नही होते तो भी इतना कुछ फिल्म पर असर नही पड़ता, फिर भी यह फिल्म आपको बिलकुल भी बोर नहीं होने देगी।

डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने बहुत ही सरलता के साथ पेरेंटिंग, टूटती शादियां, समलैंगिगता, धोका और कैरियर बनाने में होने वाले शोसड़ जैसे बड़े बड़े मुद्दों को उठाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *