साउथ की ऐसी top 10 remake blockbuster movies जिनसे बॉलीवुड में सलमान खान जैसे बड़े स्टार बने।

Remake Blockbuster Movies: यूं तो आज बॉलीवुड में रिलीज होने वाली 50% से भी ज्यादा फिल्में साउथ या अन्य फिल्म इंडस्ट्रीज की फिल्मों से बिलकुल कॉपी होती है या उनकी कहानियों से इंस्पायर्ड होती हैं। लेकिन ज्यादातर ऑडियंस रीमेक फिल्मों को पसंद नहीं करती है लेकिन बॉलीवुड के इतिहास में कुछ ऐसी फिल्में भी बनी है जो रीमेक होने के बावजूद हिट या सुपर हिट का ताज हासिल कर चुकी हैं। हांलांकि इन फिल्मों की कहानी साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों से कॉपी थी लेकिन फिर भी इन फिल्मों को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया और इन फिल्मों के चलते ही काफी बॉलीवुड स्टार्स का करियर भी पीक पर आ गया। आईए जानते हैं कि कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जो कि कॉपी होने के बावजूद भी सुपर हिट रही –

1- Rowdy Rathore (Remake of Vikramakudu)

यह फिल्म 2006 में आई रवि तेजा की फिल्म vikramakudu फिल्म का रीमेक थी। इस फायर के लीड रोल में अक्षय कुमार ने बहुत अच्छी एक्टिंग की थी। इस फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर की कहानी पर आधारित है। और इस फिल्म में अक्षय कुमार का डबल रोल भी देखने को मिलता है। 2006 में आई vikramakudu फिल्म 26 करोड़ की कमाई के साथ हिट साबित हुई थी जबकि 2009 में अक्षय कुमार की फिल्म जो इसी फिल्म का रीमेक थी उस फिल्म का बजट केवल 60 करोड़ था लेकिन इस फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई की थी और उस वक्त यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली जिप भी बनी थी।

Movie Details

  • Director – प्रभु देवा
  • Cast – अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, नासिर
  • Release date – 1 जून 2012
  • Budget – 60 करोड़
  • Box office – 203.39 करोड़

2- Tere naam (Remake of sethu)

जब सलमान खान का करियर लगभग खत्म होने को था और उन्हें एक हिट फ़िल्म की जरूरत थी क्योंकि उन पर एक कला हिरण मारने का आरोप लगा था तब 2003 में उनकी फिल्म Tere Naam आई थी जोकि साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म Sethu का रीमेक थी। Tere naam फिल्म में सलमान ख़ान और भूमिका चावला देखने को मिली थी। यह एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म थी। Sethu फिल्म 6 करोड़ की कमाई करके हिट साबित हुई थी और सलमान खान की तेरे नाम 10 करोड़ के बजट में बनी थी और इस फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की थी। यह रीमेक होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर खून चली थी। यह फिल्म सलमान खान के करियर की बहुत इंपोर्टेंट फिल्मों में से एक है।

Movie Details

  • Director – सतीश कौशिक
  • Cast – सलमान ख़ान, भूमिका चावला
  • Release date – 15 अगस्त 2003
  • Budget – 10 करोड़
  • Box office – 24 करोड़

3- Bhool Bhulaiyaa (Remake of Manichitrathazhu)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी अक्षय कुमार की फिल्म है। अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा रीमेक मूवीज बनाने वाले अभिनेता हैं। उनकी फिल्म भूल भुलैया 1993 में आई Manichitrathazhu नाम की फिल्म की रीमेक थी। हांलांकि यह फायर केवल एक रीमेक ही थी लेकिन इस फिल्म को लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म की कहानी भूत की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म आज भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। 1993 में आई फिल्म Manichitrathazhu फिल्म ने 34 करोड़ की कमाई की थी और ये फिल्म सुपर हिट रही थी।

जबकि 2007 में आई भूल भुलैया का बजट 32 करोड़ का था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 82 करोड़ की कमाई की थी और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। यह फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई थी की इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाया गया है लेकिन अक्षय कुमार के डूबते करियर की वजह से इस फिल्म के 2nd पार्ट में में लीड मैं कार्तिक आर्यन को लिया गया था।

Movie Details

  • Director – प्रियदर्शन
  • Cast – अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल
  • Release date – 12 अक्टूबर 2007
  • Budget – 32 करोड़
  • Box office -82 करोड़

4- Kick (Remake of Kick 2009)

क्या आपको पता है कि 2014 में आई सलमान खान की सुपर हिट फिल्म किक 2009 में आई रवि तेजा की फिल्म किक की रीमेक थी। सलमान खान की यह फूल लोगों को काफी पसंद आई थी। अब इस फिल्म की दूसरे पार्ट को लेकर भी लोग में काफी उत्सुकता है। रवि तेजा की फिल्म किक ने 2009 में 30 करोड़ किंकमयी की थी। 2014 में आई सलमान खान की फिल्म किक का बजट 140 करोड़ था और इस फिल्म ने 388.7 करोड़ की कमी की थी और इसी के साथ यह फायर सलमान खान के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनी।

Movie Details

  • Director – साजिद नाडियाडवाला
  • Cast – सलमान ख़ान, जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुडा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी।
  • Release date -25 जुलाई 2014
  • Budget – 140 करोड़
  • Box office -402 करोड़

read more: बॉलीवुड की 6 best action movies जिन्होंने भारतीय सिनेमा को डूबने से बचा लिया।

5- Simmba (Remake of Temper)

रणवीर सिंह की फिल्म 2015 में आई टेंपर फिल्म की रीमेक थी और यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों में से एक बनी। बात करें फिल्म टेंपर की तो इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और काजल अग्रवाल लीड रोल में दिखाई दिए थे। इस फिल्म ने जूनियर एनटीआर के करियर को एक नया आयाम दिया। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 35 करोड़ के बजट के साथ 104 करोड़ की कमाई की थी और यह फिल्म सुपर हिट रही थी। बात करें रणबीर सिंह की फाइल सिम्बा की तो इस फिल्म का बजट 92.1 करोड़ था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400.19 करोड़ की कमाई की थी और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।

Movie Details

  • Director – रोहित शेट्टी
  • Cast – रणवीर सिंह, सोनू सूद, सारा अली खान।
  • Release date -27 दिसंबर 2018
  • Budget – 80 करोड़
  • Box office – 400.19 crores

6- Wanted (Remake of Pokiri)

सलमान खान के करियर को बचाने वाली फिल्म वांटेड 2006 में आई साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म पोकिरी का रीमेक थी। यह फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म से ना सिर्फ सलमान ख़ान को नई पहचान मिली बल्कि इस फिल्म के सलमान खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसी फिल्म के बाद से सलमान खान ने अपनी फीस बड़ा दी थी। Pokiri फिल्म ने 66 करोड़ कमाकर सुपर हिट का ताज अपने नाम किया था। बात करें वांटेड की तो इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म का बजट 35 करोड़ था और इस फिल्म ने 87.43 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड कमाई की थी। जैसे ही यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी वैसे ही सलमान खान की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा बाद गई थी।

Movie Details

  • Director – प्रभु देवा
  • Cast – सलमान ख़ान, प्रकाश राज, आयशा टाकिया।
  • Release date -18 सितंबर 2009
  • Budget – 35 करोड़
  • Box office – 93.23 करोड़

7- Ghajini (Remake of Ghajini 2005)

2008 में आई आमिर ख़ान की उस वक्त की सबसे बड़ी फिल्म गजनी, 2005 में आई सूर्या की फिल्म गजनी का रीमेक थी। यह फिल्म उस वक्त बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इस फिल्म से पहले किसी भी इंडियन फिल्म ने इतने पैसे नहीं कमाए थे जितने इस फिल्म ने कमाए थे। इस फिल्म की कहानी एक अमीर आदमी की लव स्टोरी पर आधारित है जिसकी एक चोट से याददाश्त चली जाती है। इस फिल्म का बजट 65 करोड़ था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 190 करोड़ की कमाई की थी।

Movie Details

  • Director – ए. आर. मुरुगादोस
  • Cast – आमिर खान, असिन
  • Release date -25 दिसंबर 2008
  • Budget -65 करोड़
  • Box office – 232 करोड़

8- Singham (Remake of singam)

अजय देवगन की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक सिंघम फिल्म 2010 में आई साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म सिंगम से कॉपी की गई थी। इस फिल्म को लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म किंकहानी एक पुलिस ऑफिसर की है जो एक नेता से लड़ता है। इस फिल्म का बजट 41 करोड़ था और इस फिल्म ने लगभग 150 करोड़ की कमाई की की थी।

Movie Details

  • Director -रोहित शेट्टी
  • Cast – अजय देवगन, काजल अग्रवाल, प्रकाश राज।
  • Release date -22 जुलाई 2011
  • Budget -41 करोड़
  • Box office – 157 करोड़

9- Baghi 2 (Remake of Kshanam)

एक्शन और सस्पेंस से भरपूर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 साउथ सिनेमा की सुपर हिट फिल्म क्षणम से कॉपी की गई थी। इस फिल्म के बाद लोगों में टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा बाद गई थी। इस फिल्म का बजट 59 करोड़ का था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 258 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म टाइगर श्रॉफ की उस वक्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।

Movie Details

  • Director -अहमद खान
  • Cast – टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, मनोज बाजपेयी, दर्शन कुमार।
  • Release date – 30 मार्च 2018
  • Budget – 59 करोड़
  • Box office – 258 करोड़

10- Kabir Singh (Remake of Arjun Reddy)

इन दोनो फिल्मों को एक डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है और था दोनो ही फिल्में सुपर हिट रही थी। 2019 में आई शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इस फिल्म के बाद शाहिद कपूर को एक नई पहचान मिली थी। इस फिल्म का बजट 60 करोड़ था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 379 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म शाहिद कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।

Movie Details

  • Director -संदीप रेड्डी वांगा
  • Cast – शाहिद कपूर, कियारा अडवाणी।
  • Release date – 21 जून 2019
  • Budget – 60 करोड़
  • Box office – 379 करोड़

Conclusion

आपको यह Remake Blockbuster Movies लिस्ट पढ़ कर कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएं और इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट को विजिट करें। आपने इन में से को कौन कौन सी फिल्में देखी हैं हमें कॉमेंट में जरूर बताएं।

Best Comedy Web series in Hindi

Best Comedy Web series सीरीज का माध्यम हमारे मनोरंजन का नया रूप है, जिसने हमें नए किस्से और आधुनिक कला का अनुभव कराया है। इसमें हास्य वेब सीरीजेस का एक…

Leave a Comment