वेनम थे लास्ट डांस फाइनली वर्ल्ड वाइड रिलीज़ हो चुकी है, और हॉलीवुड सेंसेशन टॉम हार्डी एक बार फिर से बड़ी स्क्रीन पर ऐडी ब्रोक के किरदार में वापस आ चुके है।
अब सवाल यह आता है—क्या ये फिल्म हमारे फेवरेट एंटी-हीरो के सफर का धमाकेदार अंत देती है या सिर्फ एक और सुपरहीरो फिल्म बनकर रह जाती है? एक्शन, ड्रामा , इमोशन्स और क्लाइमैक्स से भरपूर यह फिल्म सच में लायक भी है या नहीं ।
जानने के लिए पड़े हमारा फुल इस मूवी का ब्रेक डाउन जो आपको इस मूवी हर पहलू बताएगा।
Movie Details
Director | Kelly Marcel |
Venom: The Last Dance Cast | टॉम हार्डी, चिवेटेल एजिओफ़ोरजूनो टेम्पलराइज़ इफ़ान्सस्टीफ़न ग्राहम |
Running Time | 109 minutes |
Venom: The Last Dance Budget | $120 million |
Box Office Collection | $35 Million In First Week |
Venom The Last Dance Story In Hindi
इस मूवी की कहानी की शुरुआत एक शहर सैन फ्रांसिस्को से होती है, जहां फिल्म का मैं कैरेक्टर एडी ( टॉम हार्डी ) आज तक पुलिस से छिपता फिर रहा होता हैं और पुलिस से बचकर भागकर अमेरिका के एक बड़े शहर न्यूयॉर्क जाने की कोशिश कर रहा होता हैं।
जैसे कि हम पिछले दो भागों में भी देख चुके है एडी के के शरीर के अंदर एक कोडेक्स नाम का एलियन रहता हैं, यह किसी के भी शरीर में जाकर उसके माइंड और बॉडी को पूरा कंट्रोल कर सकता है ।
हम पिछले पार्ट में भी देख चुके हैं कोडेक्स और ऐसी किस तरह एक दूसरे से जुड़ जाते है जहां से पार्ट खत्म होता है इस पार्ट में भी बही से स्टार्ट होता हैं ।
वैसे तो यह वनों सीरीज की आखिरी मूवी है लेकिन इसको देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे बहुत जल्दी में बनाया गया हो , डायरेक्टर ने कोई खास काम नहीं किया है इसके कॉन्सेप और स्टोरी लाइन पर ।
फिल्म का पहला उतना ऑडियंस को अपने साथ कनेक्ट नहीं कर पाता है जितना पिछले दोनों पार्ट कर चुके है । हालांकि सेकंड हॉफ का सरप्राइज़ आपके दिमाग को पूरी तरह से हिलाकर रख देगा ।
अगर आप यहां तक पड़ चुके इसका मतलब आपको यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है , आगे पढ़िए आपको और भी सरप्राइस मिलने वाले है।
venom the last dance का नाम सुनते ही यह यह बहुत अटपटा सा लगता है कि एक एलियन फिल्म में डांस का क्या काम लेकिन आपको बतादू इस मूवी में सच में venom ने डांस भी किया है , सुनने में यह थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यही हकीकत हैं ।
सबसे अजीब बात तो यह है knull के भेजे हुए लोगो से बचने के बजाय वेनम अपने असली रूप में बस इसीलिए आता है कि बह डांस कर सके , जो सुपरहीरो को बहुत अजीब सा दिखाता है।
इस फिल्म में ऐडी और वेनम को बहुत खास दोस्त दिखाया गया हैं । वेनम का कभी मेंढक और कभी अदभुत घोड़े में बदल जाना आपको अपनी सीट से उठकर ताली बजाने पर मजबूर करेगा ।
Who is the Villain in Venom: The Last Dance?
अगर बात करे दूसरी दुनिया से आए एलियन वेनम की तो उसका कोई मुकाबला नहीं उसे पकड़ पाना ऑलमोस्ट नामुमकिन सा है । इसीलिए इस मूवी में इससे भी ज्यादा खतरनाक विलेन है जिला नाम है KNULL जिससे वेनम भी खौफ खाता हैं ।
कमांडर रेक्स को नल एक खास दल के साथ वेनम और एडी को पकड़ने के लिए भेजता हैं । आप आपको यह लग रहा होगा कि विलेन इतना खतरनाक है तो ऐडी का क्या होगा लेकिन यह एक ट्विस्ट है को बहुत अच्छा नहीं है ।
जितना खतरनाक विलेन है उतना ही कम इसे इस मूवी में दिखाया जाता हैं । KNULL बस अपने लोगो को भेजकर ही वेनम को पकड़ने की कोशिश करता है जबकि खुद बहुत ही कम दिखाई देता हैं।
जितनी हाइप थी विलेन की इतना ही कम डायरेक्टर ने स्क्रीन टाइम दिया हैं यह बात आपको बहुत डिस्पॉइंट करने बाली है ।
क्या टॉम ने ऐडी के किरदार से सबको दीवाना बनाया दिया है ?
इस बात में कोई दो राय नहीं नहीं कि टॉम ने अपने का किरदार में एक बार फिरसे जान जान डालदी हैं । ऐडी के कैरेक्टर में टॉम ने अपने अकेलेपन को ही अपनी ताकत बनाया है ।
मूवी एक पल ऐसा आता है कि विलेन के कारण वेनम ऐसी यानि टॉम से अलग हो जाता है तो उस पल टॉम को इतने खूबसूरत अंदाज में निभाया है कि आप उसे महसूस कर सकते हैं ।
वेनम द लास्ट डांस मूवी में एलियन को बहुत ही अनोखे अंदाज में पेश किया है लेकिन कही कही यह फिल्म बहुत बार डिस्पॉइंट करती हुई नजर आती हैं ।
हालांकि इस बात से हैरान रह जाओगे कि villain of the venom the last dance में KNULL का किरदार निभाने वाले और कोई नहीं बल्कि खुद वेनम: लेट देयर बी कार्नेज पिछली फिल्म निर्देशन करने वाले हैं , जिन्होंने इस विलेन के कैरेक्टर में अपनी एक प्रेजेंस से ही पब्लिक को दीवाना बना दिया हैं ।
हालांकि, कहानी में उनके किरदार को पूरी तरह से उभरने का मौका नहीं मिला।