ताहिरा कश्यप कैंसर न्यूज़ एक बार फिर सबको चौंका रही है। 7 साल बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसर ने दी दस्तक, वो भी वर्ल्ड हेल्थ डे पर! लेकिन ताहिरा का मज़ाकिया अंदाज़ और ज़िंदगी से लड़ने की हिम्मत आपको अंदर तक हिला देगी।
Tahira Kashyap cancer news: फिर लौटा ब्रेस्ट कैंसर, इंस्पायरिंग अंदाज़ में दी जानकारी
बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बनाने बनाने बाले एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी जो एक और लेखिका-फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप है ने एक बार फिर से अपनी बीमारी से सबको चौका दिया है।
उन्होंने अपनी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में संकेत दिए हैं कि 7 साल बाद फिर से उन्हें ब्रैस्ट कैंसर हो चूका है। ताहिरा कश्यप ने यह दुःख भरी न्यूज़ भी बहुत मोटिवेशनल और मजाकिया अंदाज़ में अपने फैंस के साथ शेयर की अपने इंस्टा स्टोरी पर।
अपनी पोस्ट में ताहिरा लिखती हैं – “सात साल की इरिटेशन और तकलीफ या रेगुलर चेकअप की ताक़त? मैंने दूसरा ऑप्शन चुना और यही सलाह दूंगी कि रेगुलर मैमोग्राम्स ज़रूर करवाएं। मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है।” यही नहीं, ताहिरा ने #onemoretime जैसे हैशटैग के साथ अपने कैंसर के रीलैप्स की पुष्टि भी कर दी।
इतने बड़ी मुश्किल में होते हुए भी उनका अंदाज़े बयां सबको बेहद अच्छा लगा। ताहिरा ने लिखा – जब ज़िंदगी आपको नींबू दे तो नींबू पानी बना लें, लेकिन जब ज़िंदगी बार-बार नींबू फेंके… तो उसे काला खट्टा ड्रिंक बनाकर खूब एन्जॉय करे।
उनकी यह पोस्ट केबल उनकी हेल्थ अपडेट देने के लिए ही नहीं बल्कि यह महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस का मजबूत संदेश भी है। ताहिरा कश्यप का हौसला हम्मत और दोबारा कैंसर जैसी जानलेबा बीमारी से लड़ने का जूनून उन सभी के लिए प्रेरणा है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।
ताहिरा कश्यप की कैंसर जर्नी: ब्रेस्ट कैंसर, बॉल्ड लुक और महिलाओं को हिम्मत देने वाला स्ट्रॉन्ग मैसेज!
Tahira Kashyap breast cancer से एक बार फिर जूझ रही हैं, लेकिन दोबारा कैंसर से उनकी यह लड़ाई लाखो लोगो को उनकी गंभीर बीमारी से लड़ने का हौसला देगी। अगर बात करे Tahira Kashyap age 41 साल है, और इस उम्र में वो जिस मजबूती से कैंसर का सामना कर रही हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है।
कुछ समय पहले उन्होंने अपना बाल्ड लुक अपने हस्बैंड आयुष्मान खुराना के साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
ये उनके कीमोथेरेपी का असर था। लेकिन उन्होंने इसे छुपाने की बजाय गर्व से अपनाया और महिलाओं को एक ताक़तवर मैसेज दिया कि हर बदलाव को अपनाना ज़रूरी है।
इससे आगे ताहिरा अपनी पोस्ट में लिखती है – “और यही जीवन है! जब आप इसका पूरी तरह अनुभव करते हैं तो आपको समझ आता है कि ये कितना विनम्र और अनमोल है।” ताहिरा ने उन सभी महिलाओ को अपनी ताक़त माना जिन्होंने कैंसर से लड़ाई जीती। उन्होंने यह भी बताया कि breast cancer का शुरुआत में पता लगना इसका इलाज आसान बना सकता है, इसलिए जागरूक रहें, मैमोग्राम कराएं और दूसरों को भी मोटिवेट करें।