Shefali Jariwala Death News: ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से फेमस एक्ट्रेस Shefali Jariwala ने सिर्फ़ 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अचानक हुई मौत की खबर ने फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर Shefali Jariwala death news ट्रेंड कर रही है और लोग उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
उनके दुनिया को छोड़ कर चले जाने की पुष्टि खुद Vickey लालवानी ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है । कुछ सोर्स के अनुसार शैफाली जरीवाला को बेलेेब्यू हॉस्पिटल में मृत अवस्था में लाया गया हालांकि shefali jariwala death reason अभी तक पता नहीं चल पाया है।
शैफाली जरीवाला के पति ने बताया है अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई हैं और बो उन्हें आनन फानन में जल्दी ही हॉस्पिटल लेकर आए लेकिन ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था । कांटा लगा गाने से लाखो दिलों पर राज करने बाली एक्ट्रेस अब हमारे बीच नहीं है ।
Shefali Jariwala Passed Away: डॉक्टर ने की पुष्टि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
Shefali Jariwala Passed Away: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की लालवानी ने अपनी पोस्ट में दावा किया है कि उन्होंने अस्पताल के डॉ. सुशांत से सीधे बात की थी। डॉक्टर ने इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि “हमने शेफाली का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया है।” अब सभी की नजरें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह साफ़ हो पाएगा कि Shefali Jariwala passed away किन हालातों में हुई। शेफाली सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय थीं और लाखों लोग उन्हें फॉलो करते थे।
कांटा लगा’ से मिली जबरदस्त पहचान
शेफाली जरीवाला को असली पहचान साल 2002 में आए आइकोनिक रीमिक्स सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से मिली थी। इस गाने ने उन्हें रातों-रात हर घर का जाना-पहचाना चेहरा बना दिया था। आज भी जब ये गाना बजता है, तो लोग शेफाली की झलक को याद किए बिना नहीं रह पाते। इसके बाद उन्होंने साल 2004 में ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी सुपरहिट फिल्म में सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
Who is Shefali Jariwala’s Husband?
शेफाली जरीवाला की पर्सनल लाइफ हमेशा उनके फैंस के लिए एक दिलचस्प पहलू रही है। अब बहुत से लोग यह भी जानना चाह रहे है कि – Shefali Jariwala’s husband kaun hain? तो आपको बता दें, फेमस TV Actor और कुछ फिल्मो के काम कर चुके पराग त्यागी उनके हस्बैंड है।