Pushpa 2 Trailer Review In Hindi| अल्लू अर्जुन ने ऐसा स्वैग दिखाया जिसे देखकर बॉलीवुड कांपने लगा!

Pushpa 2 Trailer review in hindi

Pushpa 2 Trailer Review In Hindi – “पुष्पा 2: द रूल” का ट्रेलर: ऐसा धमाका जिसे देख हर कोई बोल उठा – ‘ये तो अब तक का सबसे बड़ा बवाल है!’ साल 2024 की सबसे चर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का दमदार ट्रेलर आ चुका है, और इसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

2 मिनट 48 सेकंड के इस ट्रेलर में जो एक्शन, ड्रामा और डायलॉग्स की आग लगी है, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया है।खास बात? यह ट्रेलर हिंदी, तमिल, मलयालम, बंगला, कन्नड़ और तेलुगू जैसी छह भाषाओं में रिलीज हुआ है।

अब फैंस सोशल मीडिया पर अपनी दीवानगी का इजहार कर रहे हैं।लोग आखिर क्यों कह रहे हैं कि ये ट्रेलर “बॉलीवुड के लिए खतरे की घंटी” है?

क्या इस बार अल्लू अर्जुन का किरदार और भी बड़ा धमाका करने वाला है? जानिए फैंस के रिएक्शंस और वो बातें जो इस ट्रेलर को बना रही हैं ‘ब्लॉकबस्टर इन द मेकिंग!

क्यों देखें ये Pushpa 2 Trailer?

  • पुष्प 2 में अल्लू अर्जुन का अग्रेसिव अंदाज़ जो हर फ्रेम में दिल जीत लेता है।
  • और नए नए डायलॉग्स, जो अल्लू की मूवी अलग बनाते है।
  • फहाद फ़ाज़िल का बदला लेने की ज़िद जो पुष्पा को हिला कर रख देगी।
ALSO READ  SkyForce Movie Review: अक्षय कुमार की देशभक्ति से सजी ये फिल्म क्या आपके रोंगटे खड़े कर पाएगी?

Pushpa 2 Movie Details

Director Sukumar
Writer Sukumar, Srikanth Vissa (dialogues)
Pushpa 2 Release Date 5 December 2024
Pushpa 2 Budget₹400–500 crore

Pushpa 2 Trailer Review In Hindi

Pushpa 2 Trailer Review In Hindi

जैसे ही Pushpa 2 The Tule जैस यूट्यूब पर रिलीज़ उसका सिस्टम कुछ टाइम के क्रैश कर गया, जिससे यह पता है कि जनता के बीच अल्लू अर्जुन की पुष्पा की कितनी दीवानगी है।

जिसने भी यह ट्रेलर देखा उसकी ऑंखें फटी की फटी रह गयी। 2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर भी अगर कोई लोगो की धड़कने बड़ा सकता है तो बस बो पुष्पा ही कर सकता है। इस ट्रेलर में ऐसे दमदार डायलॉग्स देखने को मिले कि दर्शक दंग रह गए।

इस फिल्म में अल्लू अर्जुन का पुष्पा का लुक और स्क्रीन प्रेसेंस और भी खतरनाक हो गया है। इस ट्रेलर के एक एक सीन को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं।

जंगलो के काले साए में लाल चन्दन की चोरी और खून से लथपथ पुस्पा का एक्शन और इमोशनल लव स्टोरी आपको एक अलग ही दुनिया के सिनेमा की झलक पेश करेगी। सिनेमाविनेमा के Pushpa 2 Trailer Review In Hindi के अनुसार यह फिल्म KGF 2 के सभी रिकॉर्ड अपने पहले ही हफ्ते में तोड़ देगी।

बात करे Pushpa 2 Hindi Dubbing Artist श्रेयश तलपड़े की तो उन्होंने हिंदी में पुष्पा की आवाज़ में जान डालदी है।

ALSO READ  Kanguva Movie Review in Hindi | सूर्या का सबसे खतरनाक अवतार! बॉबी देओल का विलेन अवतार, धमाल मचाने वाला ट्विस्ट!

अल्लू अर्जुन की नई फिल्म पुष्पा 2 को लेकर सोशल मीडिया पर लोग और उनके फैंस क्रेजी हैं। ‘यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक क्रांति है’ जैसे रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस ट्रेलर के एक एक सीन को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं।

Pushpa 2 Star Cast

  • अल्लू अर्जुन,
  • रश्मिका मंदाना
  • फहाद फासिल 

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 किस पर आधारित है?

ट्रेलर के रिलीज होते हु अब आपके मन यह भी सबल आ रहा होगा कि पुष्पा फिल्म के पीछे की कहानी क्या है?

यह तो तय इस सेकंड पार्ट में भी लाल चंदन के घने जंगलों को बेस कीमती लकड़ी की तस्करी की होने बाली हैं पहले पार्ट में पुष्पा ने देश में ही की थी लेकिन अब इस ट्रेलर को इंटरनेशनल लेबल पर दिखाई जाएगी,

जिसके लिए अल्लू अर्जुन एक पुलिस ऑफिसर जिसे बो पहले पार्ट में भी जलील कर चुके हैं, जैसे जंग लड़ते हुए नजर आएंगे।

Pushpa The Rise पुष्पा ने सबसे खतरनाक IPS officer को डराते हुए कहा था।

जिसने सभी सिनेमा लवर्स के दिल में एक अनोखा सवाल छोड़ दिया था कि अब आगे क्या होने बाला हैं।पुष्पा ने ऑफिसर से कहा था वर्दी तो होगी, पर इज्जत नहीं होगी।”

ALSO READ  Baaghi 4 Movie Announcement Teaser | टाइगर श्रॉफ की BAGHI 4 आ रही है – ऐक्शन का ऐसा तूफान, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे!

इस डायलॉग ने सिनेमा लवर्स और डॉयलॉगस के इतिहास में अपनी ख़ास जगह बना ली थी। सिनेमविनेमा के Pushpa 2 Trailer Review In Hindi अनुसार इस सेकंड पार्ट में भी कहानी जंगल के लाल चंदन से शुरू होकर विदेश तक जाती हुई नजर आ रही हैं।

इस बार यह एक ट्विस्ट यह भी हैं , ऑफिसर शेखावत अपनी पूरी ताकत और फोर्स का इस्तेमाल करके पुष्पा को जेल में भेज देता है।

अब यह आप लोग बताओ इस फिल्म का सस्पेंस क्या होगा सही बताने वाले की स्टोरी हमारी इस वेबसाइट पर फीचर की जाएगी।

The Sabarmati Report Review in Hindi | गुजरात दंगों की सच्चाई या साजिश? जानिए ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में!


FAQ’S


पुष्पा 2 में विलेन कौन है?

अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्प 2 में इस बात पुष्पा को टक्कर देने मलयालम के सुपरस्टार और एक्टिंग में माहिर फहाद फ़ाज़िल ( भंवर सिंह शेखावत ) विलन का किरदार कर रहे है।

Highest Paid Actor in India

अल्लू अर्जुन शाहरुख़ खान और विजय थलापति को पीछे छोड़ते हुए Allu Arjun highest paid actor in india बन गए है। Allu Arjun Fees For Pushpa 2 के लिए 300 करोड़ की फीस चार्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *