हाल ही में कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘Kap’s Cafe’ पर हुए हमले ने पूरे सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। यह घटना सच में काफी चौंकाने वाली है गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने खुलेआम कबूला – “हमने किया हमला”
जैसे की बहुत सारे लोग इस बात को जानते है कि कपिल शर्मा का एक कनाडा में इंडियन कैफ़े है जहा पर कुछ दिनों पहले ही कुछ अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा पहली फायरिंग के बाद अब बड़ी खबर यह है कि कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर एक ही महीने में दूसरी बार गोलीबारी हुई है।
इस दूसरे हमले से बहा के स्थानीय लोगो और कपिल शर्मा की फॅमिली में डर माहौल है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमे लगभग 25 राउंड फायरिंग सीधा कपिल शर्मा के कैफ़े पर की गयी है। इसी हमले की वीडियो में एक व्यक्ति की क्लियर आवाज़ सुनाई देती है कि
हमने तो टारगेट को कॉल किया था लेकिन उसने हमारी रिंग ही नहीं सुनी अब अगर उसने दोबारा से हमारी रिंग नहीं सुनी तो अब सीधा हमला मुंबई में होगा।
गैंगवार या सीधी धमकी? सामने आए दो बड़े नाम
इस हमले की जिम्मेदारी दो गैंग्स ने सोशल मीडिया पोस्ट्स के ज़रिए ली है — एक है गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोल्डी ढिल्लों का ग्रुप और दूसरा लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा नेटवर्क। दोनों नाम पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामलों में चर्चा में रहे हैं।
जैसे ही एक महीने में दूसरी बार यह हमला हुआ बैसे ही कनाडा पुलिस और मुंबई पुलिस दोनों ही मामले की जाँच में पूरी तरह से जुट चुकी है। सूत्रों की माने तो कुछ सुरक्षा एजेंसी भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और कैप्स कैफे की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने तेज की जांच, कैफे की सुरक्षा बढ़ाई – यह एक ही महीने में दूसरी बार ऐसा जानलेवा हमला हुआ है इसको मद्देनज़र रखते हुए मुंबई पुलिस प्रशासन से कपिल शर्मा के घर और उनकी शूटिंग सेट पर सुरक्षा बड़ा दी है। बताया जा रहा है कि यह कैफे हाल ही में खुला था, और 10 जुलाई को भी यहां फायरिंग की घटना हुई थी। उस समय भी कैफे में कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन किसी के हताहत होने से बच गया था। घटनास्थल पर करीब 10 गोलियों के निशान मिले थे, और एक खिड़की का शीशा टूट गया था।
“हम डरने वाले नहीं” – कैफे प्रशासन का कड़ा रुख
इन जानलेवा हमलो और धमकियों के बाद भी कपिल शर्मा के कनाडा के कप्स कैफ़े के प्रबंधन हिम्मत दिखते हुए यह साफ़ कर दिया है की बे किसी भी धमकी और हमले से डरने बाले नहीं है। उनका कहना है कि “कैप्स कैफे” एक ऐसी जगह बनी रहेगी जहां प्यार, गर्मजोशी और सामुदायिक भावना कायम रहेगी।
हालांकि लगातार एक ही महीने में दूसरा हमला और जान लेने की धमकियों के बीच कपिल शर्मा की फॅमिली दरी जरूर है लेकिन उन्होंने हिम्मत भी दिखाई है और कपिल शर्मा बिलकुल निडर नज़र आ रहे है यह जानलेवा धमकियों के बीच भी बो अपनी कॉमेडी शो की शूटिंग लगातार कर रहे है जो यह साफ़ दिखता है की कपिल किसी भी धमकी से डरने बाले नहीं है। आपकी इस पुरे मामले को लेकर क्या राये है हमें निचे कमेंट में बताना बिलकुल न भूले।
कपिल शर्मा कैनेडियन है?
जब से कपिल शर्मा के कनाडा कैफ़े पर हमला हुआ तभी से बहुत सारे फैंस, क्या कपिल शर्मा कनाडाई नागरिक हैं? लोगों में एक गलतफहमी फैली हुई है कि कपिल शर्मा कनाडाई हैं। चलिए आज यह भ्रम तोड़ते हैं – ये पूरी तरह गलत है! हमारे चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा जी का जन्म भारत के पंजाब राज्य में हुआ था, और वो पूरी तरह भारतीय नागरिक हैं। बही पले बड़े और मुंबई एक्टर बनने लिए आये थे। हालाँकि, उन्होंने अपने करियर के दौरान कनाडा समेत कई देशों में शोज़ किए हैं, और हालही में उन्होंने अपना एक कैफ़े भी कनाडा में ओपन किया है जिसके कारण कभी-कभी यह भ्रम हो जाता है कि वह कनाडा से हैं।
कपिल शर्मा का जन्म और पृष्ठभूमि
- जन्मस्थान: अमृतसर, पंजाब, भारत (1 अप्रैल 1981)
- करियर की शुरुआत: स्टैंड-अप कॉमेडी से, मुख्य रूप से भारतीय मंचों पर
कपिल शर्मा कनाडा से क्या कनेक्शन है ?
जैसे कि मैंने आपको अभी बताया कनाडा जाना कपिल के करियर का हिस्सा है और आप यह जानते चलिए कपिल शर्मा ने कनाडा के टूरिस्ट वीज़ा पर वहाँ कॉमेडी शोज़ किए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक बहा की किसी भी प्रकार की नागरिकता नहीं ली है बो एक सच्चे इंडियन है।
क्या कपिल शर्मा का खुद का कैफे है?
हां ये बात सच है कि कपिल शर्मा ने अपनी वाइफ गिन्नी के साथ मिलकर कनाडा में “कैप्स कैफे” (Caps Café) नाम से एक नया कैफे लॉन्च किया। इसको दोनों मिया बीबी साथ मिलकर स्टार्ट किया है जो जो भारतीय-कनाडाई फ्यूजन कॉन्सेप्ट पर आधारित है।