Dua Lipa Engagement: दुआ लीपा जो करोडो लोगो का क्रश है उनका और बॉलीवुड के रैपर बादशाह दोनों के बीच एक कंट्रोवर्सी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसी बीच Dua Lipa ने सगाई का ऐलान कर दिया? क्या ये इत्तेफाक है या सोची-समझी चाल? पॉपस्टार ने खुद इसकी पुष्टि की है — लेकिन इस अनाउंसमेंट के पीछे की कहानी और भी ज़्यादा चौंकाने वाली है। आइए जानते हैं पूरी अंदर की बात..
जैसे की सभी को यह बात अच्छे से पता है कि कुछ ही दिन पहले जब बॉलीवुड रैपर बादशाह ने इंटरनेशनल सिंगर दुआ लीपा को के बारे में एक भद्दी और कंट्रोवर्सिअल बात कह दी थी, तो सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस के बीच में तनातनी देखने को मिली थी। हर जगह उनकी आलोचना होने लगी — ट्विटर से लेकर यूट्यूब तक बादशाह को लोग जमकर ट्रोल करने लगे थे मुझे ऐसा लगता है कि दुआ लीपा का यह announcement बादशाह को एक करारा तमाचा है।
अब सवाल ये है — क्या यह सिर्फ एक इत्तेफाक है या फिर Dua ने बादशाह को शांति से चुप करवा दिया है?
Dua Lipa पर बादशाह का मजाक? जानिए पूरा सच !
जैसा कि मैंने आपको कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया और व्हाट्सप्प ग्रुप में एक न्यूज़ शेयर की थी इस बारे में कि बादशाह ने दुआ लीपा के नाम को लेकर बहुत ही भद्दा मजाक बनाया, जो बहुत सारे फैंस को चुभने लगा और बादशाह को भयंकर ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ा।
कई लोगों ने इसे cheap joke और attention-seeking कमेंट बताया। इसके कुछ समय बाद बाद इस तूल पकड़ी और यह Dua Lipa controversy India के नाम से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। बादशाह की इस टिप्पड़ी पर दुआ की कोई भी प्रितिक्रिया तो नहीं आयी लेकिन ट्रोलर और फैंस ने बादशाह की बुरी तरह क्लास लगा थी।
दुआ लीपा ने की सगाई की पुष्टि – कैलम टर्नर हैं उनके लाइफ पार्टनर
ब्रिटिश पॉपस्टार दुआ लीपा ने आखिरकार Dua Lipa Engagement की खबर को ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है। अपने एक डिनर इंटरव्यू के दौरान, जो उन्होंने ब्रिटिश वोग के साथ किया, दुआ ने बताया कि वो अभिनेता कैलम टर्नर से सगाई कर चुकी हैं।
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “हां, हमने सगाई कर ली है और यह एहसास बेहद खूबसूरत है।”
Dua Lipa Engagement के बाद दुआ कैलम टर्नर के बहुत खुश नज़र आयी और उन्हें आगे बताया, “मैं उनसे बेहद जुड़ी हुई हूं। उनमे और मुझसे बहुत समानताये है। यह जानकर अच्छा और खुसी होती है कि जिसके साथ अपनी जिंदगी बिताने जा रहे है, वो आपको पूरी तरह से समझता है। दुआ के इस फैसले से उनके बहुत सरे फैंस और उनके चाहने बालो को दिल टुटा होगा अगर आप भी इसी लाइन में है तो कमेंट में अपना दुःख जरूर बताये।
2024 से साथ, अब रिश्ते को दिया नाम
दुआ लीपा और कैलम टर्नर की लव स्टोरी 2024 की शुरुआत में ही मीडिया की नज़रो में आगयी थी, जब दोनों को एक साथ पब्लिक में देखा गया। तब से लोगो ने दोनों की नज़दीकियों और उनके रिलेशनशिप की खबरों को सच मान लिया।
मैंने पहले भी दोनों की रिलेशनशिप की खबरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। अब महीनों की डेटिंग के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक नया नाम देते हुए सगाई कर ली है। हालांकि अभी तक इस जोड़ी ने शादी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन फैंस को जल्द ही दुआ लीपा की शादी की तारीख सुनने की उम्मीद है।
कौन हैं अभिनेता कैलम टर्नर?

कैलम टर्नर कोई और नहीं बल्कि ब्रिटिश एक्टर और सुपर मॉडल है जिन्हे उनकी शार्प एक्टिंग और उनके फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। कैलम टर्नर ने एक फेमस सीरीज Fantastic Beasts में Theseus Scamander का शानदार किरदार अदा किया जिसके बाद पुरे विश्ब में जाना जाने लगा।
कैलम टर्नर की करियर की 4 बड़ी हिट फिल्में
फिल्म का नाम | रिलीज़ वर्ष | किरदार का नाम | खासियत / उपलब्धि |
---|---|---|---|
Fantastic Beasts: The Crimes of Grindelwald | 2018 | Theseus Scamander | Warner Bros. की ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ी, इंटरनेशनल पहचान मिली |
Fantastic Beasts: The Secrets of Dumbledore | 2022 | Theseus Scamander | लगातार दूसरी बार मेजर रोल में वापसी, फैनबेस मजबूत हुआ |
Emma. | 2020 | Frank Churchill | Jane Austen के क्लासिक नॉवेल पर आधारित, क्रिटिक्स ने सराहा |
The Last Letter from Your Lover | 2021 | Anthony O’Hare | नेटफ्लिक्स पर सुपरहिट रोमांटिक ड्रामा, ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच |
आपको यह Dua Lipa Badshah controversy आर्टिकल कैसा लगा और क्या आपका क्रश दुआ लीपा थी तो हमे जरूर बताये।