Deva Movie Review: शाहिद कपूर का धमाका, लेकिन क्या फिल्म ने फैंस को ठगा? जानिए पूरी सच्चाई!

Kabir Singh के बाद Shahid Kapoor का जबरदस्त एक्शन अवतार! ‘Deva’ का क्लाइमैक्स करेगा दिमाग हिला देने पर मजबूर!

क्या यह फिल्म बॉलीवुड के लिए गेम-चेंजर साबित होगी या फिर एक और रीमेक की भीड़ में खो जाएगी? Shahid Kapoor का पुलिस इंस्पेक्टर वाला स्वैग देख फैंस हो जाएंगे दीवाने! पूरी कहानी और Deva Movie Review पढ़ें यहां!

DirectorRosshan Andrrews
Deva CastPavail Gulati, Shahid Kapoor, Pooja Hegde
Deva Movie Time Duration156 minutes
LanguageHindi
Rating⭐⭐⭐✨ (3.5/5)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर ‘Deva’ आखिरकार रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म मलयालम सुपरहिट ‘Mumbai Police’ की रीमेक है, जिसमें शाहिद कपूर ने पुलिस इंस्पेक्टर देव का रोल निभाया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है—क्या यह फिल्म ओरिजिनल के जादू को दोहरा पाई या फिर सिर्फ एक और रीमेक बनकर रह गई? आइए जानते हैं इस रिव्यू में!

Highlights

  • कहानी की गहराई की कमी, जो दर्शकों को जोड़ने में नाकाम ।
  • शाहिद कपूर का अचानक शांत होना, बिना किसी गहरे संघर्ष के ।
  • क्लाइमैक्स का साधारण होना, जो फिल्म की इमोशनल असर को कम कर देता है ।

देवा की कहानी क्या है?

इस पूरी फिल्म की कहानी एक डैशिंग पुलिस इंस्पेक्टर देवा (Shahid Kapoor) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शहर में हो रही एक बहुत बड़ी साज़िश का पर्दाफास करकर मुजरिमो को पकड़ना है।

उसके साथ एक बड़ा हादसा हो जाता है और जब बो हादसे के बाद अपने डॉक्टर से मिलता है, तो डॉक्टर उसे बताता है कि अब वह “Dev A” नहीं बल्कि “Dev B” है। यानी वह कुछ यादें भूल चुका है।

फिर इस मूवी में हमे बहुत सारे सुरपरिसेस और ट्विस्ट्स देखने को मिलते है जहा पर देव को एक बार फिर अपने अतीत की खोज करनी पड़ती है। उसकी खोज उसे एक रहस्यमयी हत्या, कुछ गहरे राज और एक चौंकाने वाले क्लाइमैक्स तक ले जाती है, जो दर्शकों को झकझोर कर रख देगा।

ALSO READ  वेदा मूवी की कहानी: वो सच्चाई जो आपको हिला कर रख देगी|Vedaa Movie Review in Hindi|

Deva Trailer


Deva Movie Review in Hindi: शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म का दमदार अंदाज या सिर्फ रीमेक का रायता?

बॉलीवुड में अक्सर हमको पुलिस और गैंग की कहानिया देखने को मिलती है। लेकिन अब सबाल यह की पहले भी बहुत सी मूवी ऐसी बन चुकी है कि क्या शाहिद कपूर की ‘देवा’ में कुछ नया है या यह बस एक और रीमेक है?

जैसे आपको पता बॉलीवुड रीमेक बनाने के सबसे माहिर तो यह मूवी भी साल 2013 में आयी मलयालम मूवी मुंबई पुलिस की कॉपी पेस्ट है , लेकिन क्या यह 2025 में भी उतनी ही प्रभावी है? चलिए, इस पर नज़र डालते हैं!

शाहिद कपूर की देवा की कहानी में दम या सिर्फ कॉपी-पेस्ट?

शहीद कपूर की देवा मूवी में उन्होंने अपने पुराने अंदाज़ में एंट्री की एंग्री यंग मैन की तरह बाप्सी की, लेकिन क्या इस फिल्म ने इंडियन ऑडियंस को पूरी तरह से कनेक्ट किया?

इस फिल्म में बहुत साड़ी कमिया है जैसे कि इसमें गहराई नहीं है, जो ऑडियंस को अपने साथ जोड़ने में फेल होती दिख रही है। शाहिद कपूर का किरदार देव, जो पहले आक्रामक था, फिर शांत होता है, लेकिन उसके अंदर के संघर्ष और उसके अंदर क्या चल रहा है उसे इग्नोर कर दिया गया है। फिल्म के क्लाइमैक्स और इमोशनल सीन भी कमजोर हैं।

सिनेमाविनेमा के Deva movie review in Hindi के अनुसार, इस फिल्म में एक्शन और ड्रामा के अच्छे सीन तो हैं, लेकिन कहानी ज्यादा खास नहीं है।

अगर आप शाहिद कपूर के फैंस हैं तो ये फिल्म आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए, लेकिन अगर आप एक गहरी और इमोशनल फिल्म की उम्मीद करते हैं तो ये फिल्म शायद आपको निराश कर सकती है।

ALSO READ  मारको: मलयालम सिनेमा की ऐसी कहानी जो आपको हिला देगी! | Marco Movie Review in Hindi

देवा का क्लाइमैक्स देगा झटका या करेगा निराश? जानें पूरा सच!

इस फिल्म में कुछ ऐसे भी किरदार है, जिनके होने से या न होने से कहानी पर कोई खास असर नहीं पड़ता। जैसे की कहानी में दिखे पत्रकार का किरदार, जो ओरिजिनल फिल्म में नहीं था और और इसमें भी ख़राब राइटिंग के बजह से कोई खास भूमिका नज़र नहीं आती है। दिया के पिता का बिस्फोट में जान गबाने के बाद दिया का रबैया बहुत ख़राब सा लगता है।

देव और उसकी शादीशुदा पड़ोसन का रिश्ता एक नार्मल कहानी की तरह लगता है, जिसमें कोई गहराई नहीं है। क्लाइमैक्स सपाट तरीके से सामने आता है, देव के मन में क्या चल रहा था और उसके फैसलों के क्या असर हुए, इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। शाहिद कपूर की नई फिल्म हिंदी ऑडियंस को अपने इमोशनल टच और अपने साथ जोड़ने पूरी असफल रही है।

शाहिद कपूर का जाना-पहचाना अंदाज

शाहिद कपूर पहले भी हैदर, उड़ता पंजाब और कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्मो में एंग्री यंग मैन, बेबाक, निडर और सनकी किरदार बहुत ही ग्रेसफुल तरीके से अदा कर चुके है।

लेकिन इस देव के रोल में बो कुछ नया नहीं कर पा रहे है, जिससे दर्शकों को कोई आश्चर्य नहीं होता। हालांकि, जब उनका किरदार में जब ट्विस्ट आता है तो बे बहुत ही नार्मल नज़र आ रहे है जैसे बे एक्टिंग ही नहीं कर रहे है।

पूजा हेगड़े मुख्य फीमेल लीड होने के बाद भी उन्हें कुछ खास जगह देवा मूवी में नहीं दी गयी है, जिससे उनकी एक्टिंग और स्क्रीनप्ले का सही इस्तेमाल नहीं हुआ।

वहीं, पुलिस अधिकारीका किरदार कर रहे प्रवेश राणा की कास्टिंग सटीक लगती है, लेकिन लेकिन इस कॉपी पेस्ट मूवी में उन्हें भी कास्टिंग डिरेक्टर ने कुछ खास जगह नहीं दी है जो इस मूवी की सबसे बड़ी कमजोरी है। अगर आपको हमारा यह Deva Movie Review In Hindi लेख पसंद आ रहा है तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले।

ALSO READ  Bagheera Trailer Review in hindi | क्या इंडिया को मिला एक और नया सुपरहीरो ?

Deva फिल्म किस बारे में है?

“Deva” शहीद कपूर की एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में देव नामक के पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी दिखाई जाती है, जो खुद को एंग्री यंग से मन सुलझा हुआ इंसान बनने की कोसिस करता है। इस फिल्म में उसके संघर्ष, व्यक्तिगत जीवन और भावनात्मक परिवर्तन को दर्शाया गया है।

Deva फिल्म की कहानी में क्या खास है?

फिल्म की कहानी एक पुलिस इंस्पेक्टर के संघर्ष और उसकी जिंदगी से जुडी है, जो अपने अतीत से बाहर निकलकर एक शांत स्वाभाव का व्यक्ति बनना चाहता है। हालांकि, फिल्म में इमोशनल गहराई की कमी है और यह पूरी तरह से दर्शकों से नहीं जुड़ पाती।

Deva फिल्म का क्लाइमैक्स कैसा है?

फिल्म का क्लाइमैक्स कुछ सपाट तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इसमें देव के फैसलों और उनके परिणामों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया, जिससे यह दर्शकों को पूरी तरह से प्रभावित नहीं करता।

क्या ‘Deva’ फिल्म का कोई रीमेक है?

जी हां, ‘Deva’ फिल्म मल्यालम फिल्म ‘Mumbai Police’ का रीमेक है। ‘Mumbai Police’ एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक पुलिस अफसर के किरदार में एक बड़े रहस्य को सुलझाने की कोशिश की जाती है। “Deva” में भी इसी कहानी को नए ढंग से पेश किया गया है, जिसमें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में कुछ बदलाव और ट्विस्ट दिखाए गए हैं, लेकिन मूल कहानी वही रहती है।

Leave a Comment