Coolie Box Office Day 3: South India की सुपरहिट फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में जिस तरह से रिकॉर्ड तोड़े, उसके बाद अब तीसरे दिन भी इसने बेहतरीन कमाई की है। वहीं, बॉलीवुड और टॉलीवुड की बड़ी रिलीज ‘वॉर 2’ के साथ इसकी होड़ ने बॉक्स ऑफिस का माहौल और भी गर्मा दिया है।
फिल्म के शानदार प्रदर्शन की वजह से ट्रेड एक्सपर्ट्स भी हैरान हैं। रजनीकांत के फैंस तो पहले दिन से ही थिएटर्स में उमड़ पड़े हैं, और अब तक यह सिलसिला जारी है। आइए जानते हैं तीसरे दिन की कलेक्शन डिटेल्स…
मेरे साथ साथ अब तो आप लोग भी यह जान गए हो कि रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है – क्या आप इस बात को जानते हो अब तक यह मूवी कितनी कमाई कर चुकी है आइये आपको coolie film box office collection की पूरी जानकारी डिटेल में देते है ?
Coolie Box Office Collection Day 3
हर मूवी की तरह रजिनिकान्त की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बलकि पुरे दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा रखी है। मुझे अभी तक इस बात का यक़ीन नहीं हो रहा है कि coolie worldwide collection ने पहले ही दिन बहुत साड़ी बड़ी सुपरहिट फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़ दिए है – यह दिखाता है कि रजनीकांत सर का स्टारडम आज लोगो पर चढ़ा हुआ है।
हमारे थलाइवा की कुली मूवी साथ एक और बड़ी मूवी रिलीज़ हुई है वॉर २ मूवी जिसमे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर है जो कुली मूवी को कड़ी टक्कर भी देते हुए नज़र आ आ रही है इस बारे में किसी और आर्टिकल में विस्तार से बात करेंगे। अब मैं आपको कुली के तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहा हूँ जरा दिल थाम बैठिये।
🎬 फिल्म | 💰 कमाई |
---|---|
कुली | ₹135.43 करोड़ (3 दिन) |
वॉर 2 | ₹109 करोड़ (2 दिन) |
कुली मूवी ने हर गुजरते दिन के साथ छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है और इसकी बजह स्वतंत्रता दिवस की छुट्टिया का फायदा उठाया और अच्छी कमाई की इसी कारण ऑडियंस भरकर मूवी देखने जा रही है। अगर Coolie movie box office collection के बारे में जाने तो sacnilk की कुली मूवी की कमाई के बारे में एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अकॉर्डिंग Coolie Box Office Collection Day 3 की कमाई की 135.43 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
मुझे ऐसा लगता है यह मूवी रविबार बाले दिन अपनी कमाई में बहुत उछाल लाने बाली है और यह वॉर २ मूवी को बहुत बड़ी टक्कर देती हुई नज़र आ रहे है। इसके दूसरे तरफ War 2 Box Office Collection Day 3 में अब तक 109 करोड़ रुपये कमा चुकी है। मेरी जो प्रिडिक्शन उसके हिसाब से अगले हफ्ते कोई बड़ी मूवी थिएटर में रिलीज़ नहीं हो रही है जो हमे बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों मूवी के बीच में कड़ी टक्कर काफी लम्बे समय तक देखने मिल सकती है। आपने अब तक इस मूवी को देखा या नहीं अगर नहीं देखा तो यहाँ हमारा Coolie Movie Review जरूर पड़े।
कुली मूवी 3 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दिन | कमाई (भारत, नेट) |
---|---|
Day 1 (शुक्रवार) | ₹65 करोड़ |
Day 2 (शनिवार) | ₹54.75 करोड़ |
Day 3 (रविवार) | ₹15.9 करोड़ |
कुल (3 दिन) | ₹135.65 करोड़ |