Bhool Chuk Maaf Box Office Day 11: डूबने लगी फिल्म की नैया! तगड़ी गिरावट ने कर दिया मेकर्स को टेंशन में – जानिए आज का कलेक्शन कितना गिरा?

कमाई में गिरावट! Rajkummar Rao की नई फिल्म ‘Bhool Chuk Maaf’ Day 11 कमाई में भरी गिराबट आयी
क्या अब फिल्म जाएगी सीधा OTT? पूरी डिटेल जानने के लिए पढ़ो

पहले हफ्ते में दिखी थी जोरदार ओपनिंग

  • Second day on (saturday) को 9.5 करोड़ की कमाई की।
  • तीसरे दिन (रविवार) को फिल्म ने सबसे ज्यादा 11.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
  • Fourth Day 4.5 करोड़,
  • पांचवे दिन 4.75 करोड़,
  • छठे दिन 3.5 करोड़,
  • On 7th Day 3.35 करोड़

दूसरे हफ्ते में गिरावट ने बढ़ाई मेकर्स की चिंता

  • सेकंड वीकेंड पर यानी 8वें दिन ‘Bhool Chuk Maaf’ ने 3.25 करोड़ कमाए,
    9वें दिन (शनिवार) को थोड़ी ज्यादा किस्मत अच्छी रही और कलेक्शन 5.25 करोड़ रहा।
    10वें दिन रविवार को राज कुमार राव की नई फिल्म ने एक बार फिर उछाल मारा और 6.35 करोड़ की कमाई की।
  • लेकिन 11वें दिन, मतलब सेकंड मंडे को को इस वामिका स्टारर ‘Bhool Chuk Maaf’ ने 1.89 करोड़ रुपये पर आ गिरी — जो अब तक तक सबसे कम कलेक्शन हुआ है।

➡️ इस गिरावट के बाद अब तक की Bhool Chuk Maaf total box office collection 60.84 करोड़ रुपये हो चुकी है।

Bhool Chuk Maaf OTT release – कहां देख पाएंगे?

जिस किसी ने भी यह मूवी नहीं देखि, तो खुशखबरी है। latest Hindi movies 2025 6 जून 2025 Amazon Prime Video रिलीज़ जो रही बहा आप देख सकते हो।

ALSO READ  Bigg Boss 18 News: क्या विवियन डीसेना और रजत दलाल की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि 'बिग बॉस' का दरवाजा खोलना पड़ा? जानें पूरा विवाद!

मेकर्स को उम्मीद है कि Bollywood time loop movie कॉन्सेप्ट, इमोशनल टच , और कॉमिक टाइमिंग ott पर टाइम बिताने पर बाले दर्शको को लुभा सकता है और फिल्म OTT पर दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन कर सकती है।

कास्ट और क्राफ्ट: किसने निभाई कितनी बड़ी भूमिका

फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी ने शानदार ऑन स्क्रीन रोमांस करके सभी को चौका दिया है।
साथ ही, संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, रघुबीर यादव, और जाकिर हुसैन सभी इस फिल्म को अपना बेस्ट देने की पूरी कोसिस की है शायद बजह है कि यह मूवी अब तक बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है।

👉 निर्देशन और लेखन की बागडोर करण शर्मा ने संभाली है।
👉 प्रोडक्शन का जिम्मा दिनेश विजन का है, जो मैडॉक फिल्म्स और Amazon MGM Studios के तहत बनी है।

क्या ‘Bhool Chuk Maaf’ Box Office पर हिट हुई?

‘भूल चूक माफ’ ने शुरुआती दिनों में जोरदार दस्तक दी, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता, फिल्म की कहानी ने दर्शकों को बांधे रखने में दम खो दिया।

कड़ी टक्कर, तेज़ी से बदलती दर्शकों की पसंद और हिंदी ऑडियंस की बड़ी उम्मीदों ने फिल्म को लंबे वक्त तक सिनेमाघरों में टिकने नहीं दिया।। हालांकि, strong OTT debut इसे एक नई ज़िंदगी दे सकता है।

ALSO READ  सीधा घर बैठे मसालेदार कंटेंट – देखें OTT Release This Week India में क्या-क्या आया है नया!

👉 अगर आपने फिल्म देखी है, तो कमेंट में बताइए — क्या आपको टाइम लूप वाला ये romantic comedy Bollywood film पसंद आयी ?
👉 और अगर नहीं देखी, तो 6 जून को Prime Video पर जरूर ट्राई करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *