Bhool Bhulaiya 3 Review in Hindi – भूल भुलैया 3 का काला सच: क्या ये फिल्म आपके दिल की धड़कनें रोक देगी?

bhool bhulaiya 3 movie review in hindi

अगर आप भूल भुलैया के पिछले दो पार्ट्स के दीवाने हो और इस बार भी यह सोच रहे हो कि यह पार्ट हद से ज्यादा डराएगा या फिर हंसाएगा तो रुकिए जरा।

क्या सच में भूल भुलैया 3 डर और कॉमेडी का बेहतरीन तड़का है या बस टाइमपास आइए जानते है इस Bhool Bhulaiya 3 Review in Hindi में सभी बारीकियों को।

इस फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट्स ने तो खूब वाहवाही लूटी, और box ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी पर क्या भूल भुलैया 3 भी उसी तिलिस्मी जादू और डरावनी कहानी को कायम रख पाएगी?

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस बार की कहानी में कौन-कौन से राज़ और ट्विस्ट छुपे हैं, तो इस Bhool Bhulaiya 3 Review को जरूर पढ़ें।

क्या ये हॉरर-कॉमेडी मूवी सच में आपको हंसाते-हंसाते डराएगी, या फिर दर्शकों के लिए सिर्फ एक हल्का-फुल्का अनुभव बनकर रह जाएगी?

इस आर्टिकल में बात करते है इस मूवी से जुड़े नए किरदारों में कितना दम हैं, क्या सच में यह फिल्म देखना पैसे की बरबादी तो नहीं।

अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर के दीवाने हैं तो यह फिल्म आपकी उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी भी या नहीं। पढ़िए हमारा पूरा रिव्यू और खुद जानिए, क्या भूल भुलैया 3 सच में देखने लायक है।

Bhool Bhulaiyaa 3 Details

Directed byAnees Bajmee
Running Tine 158 minutes
Bhool Bhulaiyaa 3 Budget₹150 crore
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection₹339.43 crore

Bhool Bhulaiya 3 Review in Hindi | भूल भुलैया 3 की कहानी क्या है?

इस मूवी का वेट करने फैंस ऑडियंस के खुशखबरी की बात हैं कि इस बार रूह बाबा उर्फ रूहान (कार्तिक आर्यन) की मस्ती और डर का सफर उनके चेले के यानी छोटे रूह बाबा और भी खतरनाक मोड़ लेने जा रहा है।

राज घराने की राज कुमारी मीरा ( तृप्ति डिमरी ) उसके सगे मामा (राजेश कुमार ) रूह बाबा को एक करोड़ का लालच देकर रक्त घाट की भूतिया हवेली में एक खुफिया कमरे से मंजुलिका का भूत भगाने के लिए साथ ले जाता हैं।

लेकिन रूह बाबा का भूत पकड़ने बल नाटक बहुत भारी पड़ जाता है जिसके कारण उसे भागने की नौबत आ जाती है, क्योंकि इस बार मंजुलिका से भी खतरनाक है उसके भाई का भूत जो कुछ भी कर सकता हैं।

बिग बॉस 18 में आया सबसे बड़ा धमाका! इस वाइल्ड कार्ड एंट्री ने पलट दिया पूरा खेल, कौन-कौन हो गया बेकाबू?

Bhool Bhulaiyaa 3 Cast

  • Kartik Aaryan
  • Vidya Balan
  • Madhuri Dixit
  • Triptii Dimri

रक्त घाट की हवेली का खौफ

रक्तघाट की डरावनी कहानी अपने आप में एक रहस्य है, जिसमें मंजुलिका और उसके भाई का भूत पिछले 200 सालों से कैद हैं।

हवेली में एक बहुत गुप्त कमरा है जिसके बारे में कुछ ही लोग जानते हैं जहां पर पर मंजुलिका की आत्मा को कैद किया गया है।

लेकिन ये भूत हर समय बाहर निकलने की कोशिश में रहता हैं। अब कहानी में ट्विस्ट आता है जब रूह बाबा की लगता हैं कि बो अपने भूत भगाने के नकली नाटक से मंजुलिका के भूत हवेली से भगा देगा।

लेकिन मंजुलिका की आत्मा भूत कार्तिक आर्यन यानि रूह बाबा के पसीने छुड़ा देता हैं यही से कहानी में ट्विस्ट और कॉमेडी का तड़का लगता हैं।

रूह बाबा का हर कदम खतरे से भरा

जब रूह बाबा यानि रूहान बंगाल के रक्तघाट के भूतिया हवेली के कदम रखते हैं, तब उसे अहसास होता है इस बार का खेल भूत ही जानलेवा और खतरनाक है जोकि पिछली भूल भुलैया से बिल्कुल ही अलग है क्योंकि इस बार उसका सामना एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन तीन भूतों से होने बाला है।

साथ ही हवेली का हर कोना और दीवार मंजुलिका के भूत के शाय से भरी पड़ी हैं। इस रूह बाबा बाबा को न केवल अपनी जान बचानी है बल्कि अपने चेले की और हवेली के सभी सदस्यों को सुरक्षित रहना है, जो इस कहानी में नई जान डालता हैं।

Pushpa 2 Review: अल्लू अर्जुन की धमाकेदार वापसी, लाल चंदन की तस्करी और दुश्मनी का बदला

क्या रूह बाबा इस बार मंजुलिका को हरा पाएंगे?

भूल भुलैया 3 इस बार डरावनी कहानी, रोमांच और रहस्य का नया लेवल लेकर आ रही है। क्या रूह बाबा अपने चतुराई और राज धर्म गुरु के साथ मिलकर पवित्र जल से मंजुलिका के भाई के भूत को हर पाएंगे।

या इस बार मंजुलिका की आत्मा उनके लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरेगी? भूल भुलैया 3 मूवी की इस नई कहानी में दर्शकों को मिलेगा डर, रहस्य और मनोरंजन का अनोखा अनुभव।

इसी सीन आपको ऐसा ट्विस्ट देखने को मिलेगा को आपके दिमाग को पूरी तरह से हिला कर रख देगा और आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि यह कैसे हो गया।

आप यहां तक आ गए हो तो आपको यह आर्टिकल पसंद आ रहा हैं आइए नीचे की ओर बढ़ते है और इस कहानी के हर रहस्य और सस्पेंस से पर्दा उठाते हैं।

Conclusion

यह कहानी कुछ डरावनी और रहस्मयी पहेली के इर्द घूमती नज़र आती है। इस फिल्म को देखकर यही कहुगा कार्तिक आर्यन के दोनों पार्ट अक्षय कुमार के पार्ट की जगह नहीं ले सकते उस मूवी को एक बार देखने के बाद बार बार देखना पसंद करुगा लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं है।

अगर आप “Bhool Bhulaiya 3 Review in Hindi ” में एक ऐसी फिल्म की तलाश कर रहे हैं जो आपको रोमांच और हंसी दोनों दे, तो यह फिल्म जरूर देखें।

FAQ’s

क्या मंजुलिका की कहानी सच है?

ऐसा कहा जाता है मंजुलिका एक बंगाली नृत्य करने बाली महिला थी , जो राजा विभूति नारायण के दरबार अपना जलवा बिखेरा करती थी। राजा ने मंजुलिका को शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन मंजुलिका ने अपने प्रेमी शशिधर शादी करने के लिए राजा को मना कर दिया।

भूल भुलैया 3 कहां उपलब्ध है?

सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने के बाद मेकर्स इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करने विचार कर चुके है। इसे अब आप नेटफ्लिक्स पर अनकट वर्शन में देख सकते हो।

भूल भुलैया 3 का कितना कलेक्शन है?

अब बात करते है आपके मन की कि भूल भुलैया 3 का कितना कलेक्शन है?,फिल्म में अपने ही हफ्ते बड़े बड़े दिग्गजो का रिकार्ड्स तोड़ते हुए अपने पहले ही हफ्ते में 158.25 करोड़ रुपये और अब तक टोटल 339 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *