सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच भी भाई जान बिना डरे Bigboss 18 का वीकेंड का बार होस्ट करते है। और जैसे कि आपको पता है Bigboss 18 के अंदर हर रोज नया ड्रामा होता रहता हैं ।
जिसको बस सलमान खान ही हैंडल कर सकते हैं । इस वीकेंड बार पर बॉलिवुड के भाईजान ने अभिनाश मिश्रा को ऐसी लताड़ लगाई है जिसको सुनते ही अभिनाश मिश्रा के मुंह के दही जम गया हैं, और अपनी इस इंसल्ट को मुझे नहीं लगता इस पूरे में कभी भूल भी पाएंगे ।
एक टास्क के बाद अभिनाश के चाहत पांडे को गवार बोल दिया इतना कहना हैं उनकी इमेज को खराब करने के लिए काफी था, अभिनाश के इस बोल्ड स्टेटमेंट से न ही सिर्फ कंट्रोवर्सी क्रिएट हुई बल्कि उन्हें सोशल मीडिया और नाइटीजीन से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा हैं ।
क्या सलमान की डांट से अविनाश का रवैया बदलेगा, या फिर ये ड्रामा और बढ़ेगा? जानिए पूरी कहानी!
Bigboss 18 इस समय सबसे पॉपुलर शो नजर आ रहा हैं जिसको सलमान खान हर बार की तरह इस बार भी होस्ट करे रहे है जिसको हम भाई जान का शो भी बोल सकते हैं।
आज हुए वीकेंड का बार में सलमान भाई ने अभिनाश मिश्रा को बहुत बुरी तरह से बैश किया हैं । अभिनाश मिश्रा के चाहत पांडे को गवार बोल और उनके कैरेक्टर पर बहुत बुरी तरह इल्ज़ाम लगाया है ।
जिस बजा से सलमान खान ने उन्हें बहुत बुरी तरह से डांट लगाई यह तक सलमान ने अभिनाश के करियर को खत्म होने ताकत की बात करके मीडिया के गलियारों में सनसनी मचा दी हैं l
सलमान खान के पूरे हफ्ते के मुद्दों को बखूबी वीकेंड का बार पर रखा और अभिनाश ने चाहत पांडे के चरित्र जो सवाल उठाए और जेल में रहकर मिली पावर का नाजायज इस्तेमाल करके घर बालों को खाना न देने पर सलमान खान खासा नाराज दिखाई दिए और अभिनाश को बहुत बुरी लताड़ लगाई ।
सलमान खान ने अभिनाश को विनाश का नाम भी दिया और और बहुत सारी बातें बताते हुए समझाया कि रूड और फ्रैंक में बहुत महीन लाइन होती हैं ।
बे रंग बिरंगे और अच्छे Bigboss शो में नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी छवि को एक डार्क इमेज में बदल लिया है जो उनके करियर के अनुकूल नहीं है ।
अभिनाश ने जेल जाने का उठाया नाजायज फायदा ।
इस सीजन में बिगबॉस जेल जाने वाले को एक सुपरपावर देते है घरवालों को अपनी मर्जी से सभी घर बालों को राशन बांटने का। इसी बात का फायदा उठाते हुए अभिनाश ने चाहत को राशन देने से साफ साफ इंकार कर दिया और फिर चाहत ने रात की तन्हाई में सो रहे अभिनाश पर पानी फेक दिया।
फिर अभिनाश ने बहुत गुस्से में चाहत को गवार बोल और बोला तुम हमेशा गवार रहोगी चाहे तुम कितना भी कुछ करले। इस बात का मुद्दा बनाते हुए चाहत ने कहा बो गांव से है इसीलिए उसे गवार जैसे शब्द से बेइज्जत किया जा रहा है।
अगली सुबह ही चाहत में सभी घरवालों के सामने इस बात को रखते हुए अभिनाश को घेरने की कोशिश की।
चाहत ने इस पर तख्त तेवर अपनाते हुए कहा अगर मैं गांव से हु तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं गवार हु, इसी बात से यहां बहुत बड़ा मुद्दा बन गया ।
चाहत की मां ने लिया अपनी बेटी का बदला ।
यह मुद्दा इतना बढ़ गया कि Bigboss को दिनों की माओ को बुलाना पड़ा। जैसे ही मुस्कान का इविक्शन हुआ जिन्होंने अनुपमा जैसे बड़े सीरियल से अपनी पहचान बनाई उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा।
उसके बाद हमे अभिनाश और चाहत दोनों की मदर्स को दिखाया जाता हैं। क्योंकि इस सप्ताह चाहत और अभिनाश ने अपने विवादित बयानों से सभी का ध्यान अपनी तरह आकर्षित किया।
दोनों की माओ ने आपस में बातचीत करते हुए अभिनाश की मां ने कहा कि उनके बेटे जो भी कहा बो सब सच कहा इसी बात पर चाहत की मां बुरी तरह भड़क गई और अभिनाश और उसकी मां दोनों की क्लास लगाई। इसी तरह को सबसे पहले जानकारी हासिल करने के लिए नीचे हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले ।