Bagheera Trailer Review in hindi | क्या इंडिया को मिला एक और नया सुपरहीरो ?

आखिरकार KGF के फैंस का इंतेजार पूरा हुआ। बघीरा का धासू एक्शन पैक्ड ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, और यह धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जबरदस्त कहानी के साथ साथ थ्रिल और अदभुत VFX और जानदार बैकग्राउंड म्यूजिक ट्रेलर में ही सुपरहिट फिल्म की झलक दिखाता हैं ।

अगर आप उन लोगो में से जिन्हे एक्शन पैक्ड मूबीज बहुत पसंद है तो यह बघीरा ट्रेलर आपको दीवाना बना देगा। आपके जबरदस्त कांसेप्ट के साथ आपको यह फिल्म सिनेमा सीट से उठने नहीं देगी ।

आइए जानते है ऐसा क्या खास है इस ट्रेलर ने जो इस मूवी के रिलीज होने के इंतजार को बेसब्री से बड़ा रहा है।

Bagheera Details

DirectorD.R. Suri
WriterPrasant Neel
Bagheera Cast श्री मुरली रुक्मिणी वसंत प्रकाश राज
Bagheera Movie Released Date 31 Oct, 2024
Bagheera Budget₹35-40 crore.

Bagheera Trailer review in hindi

वैसे तो बघीरा ट्रेलर में ज्यादा कुछ रिवील नही किया गया है, लेकिन ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है जैसे एक अनजान पुलिस ऑफिसर है जो हीरो है।

मैं यह बताता चला लू इसे KGF के डायरेक्टर नील ने लिखा हैं और उनका विजन नेक्स्ट लेवल है तो यह मूवी भी एक यूनिक मूवी होने बाली हैं।

ट्रेलर में एक जगह दिखाया जाता है कि पुलिस भी अपराधियों का कुछ नही बिगड़ पाती हैं । फिर ट्रेलर के अकॉर्डिंग इस कहानी में ऐसा मोड़ आता है। जब पुलिस बेबस नजर आती हैं तब एंट्री होती हैं एक ईमानदार और बघीरा फिल्म के हीरो की जो रात के अंधेरे में सुपर हीरो का कॉस्ट्यूम पहनकर सभी अपराधियों का सफाया करता हैं।

रात के काले अंधेरे में काले कपड़े पहनकर काले काम करने बालो केलिए काल बन जाता है, चाहे उसे किसी के खिलाफ किसी भी हद तक जाना पड़े ।

इस मूवी को प्रशांत नील ने बहुत ही शानदार तरीके से लिखा हैं यह मूवी KGF यूनिवर्ष की बाकी फिल्मों की तरह ही रिकार्ड तोड़ कमाई की है ।

मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि आपको यह बहुत आ रहा है क्योंकि आप यहां तक आ चुके है। फिल्म के विजुअल्स शानदार एडिटिंग और इंटरनेशनल लेबल का एक्शन इस ट्रेलर को बहुत ही धांसू बनाते है।

प्रशांत नील का फिल्म ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही सक्सेसफुल रहा है कि जनता उसपर आंख बंद करके भरोसा कर सकती हैं। उन्होंने जितनी भी फिल्में डायरेक्ट और लिखी हैं बो सभी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही हैं ।

एक्शन कोरियोग्राफी को देखकर यह फिल्म बिल्कुल KGF को टक्कर देते हुए नजर आ रही है।

1000 Babies Review | बूढ़ी औरत की डायरी में छिपे राज़ जो दुनिया को हिला देंगे!

क्या बघीरा एक सुपरहीरो फिल्म हैं ?

ट्रेलर में हीरो को सुपरहीरो के अंदाज में दिखाया गया है , जहां पुलिस भी बेबस नजर आती है बहा यह नायक अपराधियों से लड़ता हुआ नजर आता है । ट्रेलर मेन कैरेक्टर को एकदम सुपरहीरो के अंदाज में पेश किया गया है।

दिन में एक नॉर्मल पुलिस मैंन की जॉब और रात के अंधेरे में काले शूट में काले कलर के मास्क पहने अपनी सुपरबाइक पर शहर में अराजकता फैला रहे लोगो को रातों रात निपटा हुआ नजर आता है।

जैसे हीरो की शूट में एंट्री होती हैं , वैसे ही पुलिस बिल्कुल रिलेक्स नजर आती है। फिल्म में म्यूजिक और VFX बिल्कुल सुपरहीरो बाली बाइब्स देते है।

Bagheera Trailer


इस खास मौके पर रिलीज़ होगी Wagheera

ये फिल्म इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म मानी जा रही है । अब बात करे Wagheera movie release date की तो यह 31 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होने जा रही है। Wagheera trailer review in hindi को बहुत सारे पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं।

यह फिल्म वर्ल्ड हैलोवीन डे पर पूरे विश्व में रिलीज़ होने जा रही है । इस फिल्म का प्लॉट बहुत ही यूनिक और रोमांचक होने बाला है और यह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार है।

यह फिल्म रिलीज़ के पहले ही हफ्ते में इंडियन सिनेमा की बड़ी फिल्मों में शामिल हो सकतीं हैं।

जब तकनीक और प्रकृति मिलते हैं: ‘The Wild Robot’ की अनकही कहानी! | The Wild Robot Movie Review 

Colclusion

मैं उम्मीद करता हु कि आपको यह Bagheera Trailer Review बहुत पसंद आया होगा और मैं यह भी उम्मीद कर रहा हु कि आपने यह ट्रेलर भी देख लिया होगा।

इस ट्रेलर में जितना भी खास था । मैने सब कुछ आपके सामने ब्रेकडाउन कर दिया । शायद यह भी हो सकता हैं कि इस फिल्म में यश का भी कैमियो हो सकता हैं ।

प्रशांत नील का विजन इस मूवी को लेकर बहुत हाय है । अगर आप यहां तक आ गए हो तो इस अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और नीचे हमारे व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक है जैसे जरूर ज्वाइन करे ।

FAQs

क्या बघीरा केजीएफ से संबंधित है?

यह एक सुपरहीरो जॉनर की फिल्म होने बाली है।, जिसे KGF के डायरेक्टर प्रशांत नील लिखा है। लेकिन इसमें बहुत कम ऐसी संभावना है की यह फिल्म KGF से सम्भंदित हो सकती है हलाकि यह जरूर है कि इसमें उस लेवल का एक्शन दिखाया गया है।

Who is the director of Bagheera?

बघीरा मूवी को प्रशांत ने लिखा है लेकिन यह मूवी का डायरेक्शन साउथ के फेमस डायरेक्टर D.R. Suri ने कियाहै उनका अध्भुत डायरेक्शन आपको ट्रेलर नज़र आ रहा होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment