The Goat Trailer Review: The Goat विजय थलापति की एक और धमाकेदार मूवी देखने के लिए। थलापति विजय की मच अवेटेड फिल्म जिसका मुझे बहुत बेसब्री इंतजार था आखिरकार उसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।
इस ट्रेलर ने न केबल उनके फैंस बेस वल्कि पुरे सिनेमा जगत में तहलका मचा दिया है। ट्रेलर देखने के बाद अब सबाल आता है क्या विजय की यह फिल्म बॉक्स पर उनके पिछले रिकार्ड्स को ब्रेक कर पायेगी। कही ऐसा न हो की यह The Goat Trailer Review उनकी पिछली मूवी की तरह फंस सर्विस बनकर रह जाये।
जानिए “गॉड” के ट्रेलर ने फैंस को कितना निराश किया है और इस बार बेकार हिंदी डबिंग ने भी विजय के जादू फुस कर दिया !
विजय थलापति the GOAT Trailor
The Goat Trailer Review
जैसे ही द गोट का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, थलापति विजय के फैंस सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहुत ही उत्सुक नज़र आ रहे है। विजय की फिल्म हर एक बड़े इवेंट या फेस्टिवल की तरह होती है। इस मूवी को लेकर मेरी उम्मीदे तो इस बार sky-high हैं।
विजय के डबल रोल और एक्शन सीन ने रोंगटे खड़े दिए है, बहुत सारे मूवी एक्सपर्ट इसे mission – impossible से जोड़ कर देख रहे है।लेकिन साथ साथ मूवी के ट्रेलर ने कुछ जगह पर निराश भी किया है जिसमे से हिंदी डबिंग एक है।

The Goat Trailer Highlights
- डबल रोल का धमाल: विजय ने इस मूवी में डबल रोले में एक्शन और ड्रामा किया है , विजय ने डबल रोल में एक जबान और एक बुजुर्ग का किरदार है।
- डी-एजिंग तकनीक: विजय इस मूवी में डी-एजिंग तकनीक का इस्तेमाल सभी फैंस को हैरान कर चुके है।
- एक्शन और ड्रामा: आपको इस The Goat Trailer Review में विजय का दमदार एक्शन और इमोशनल एंगल ने फैंस को मूवी रिलीज़ होने का काउंटडाउन देखने को मजबूर कर दिया है। एक ही फ्रेम में आपको विजय 3 वर्जन में दिखाई देंगे।
- विजुअल्स और इंटर्नैशनल शूटिंग: इस फिल्म में बहुत बड़े लेवल पर विज़ुअल्स इफ़ेक्ट और इंटरनेशनल लोकेशंस ने एक ग्लोबल सिनेमा अनुभव की झलक दी है।
The Goat Movie Credits
Director | Venkat Prabhu |
The Goat Cast | VijayPrashanth, Prabhu Deva, Mohan |
Running time | 183 minutes |
Budget | ₹380–400 crore |
Box office | est. ₹440−456 crore |
कंटेंट और प्रेजेंटेशन
इस ट्रेलर में कंटेंट साफ साफ विजय के स्टारडम और खतरनाक एक्शन का अहसास कराता है। लेकिन मुझे फिल्म की काफी हद तक विजय की बाकी फिल्मो की तरह सामान्य सी लगती है।
लेकिन मुझे फिल्म की काफी हद तक विजय की बाकी फिल्मो की तरह सामान्य सी लगती है। बात करू ट्रेलर की यह विजय के स्टारडम की तरह ऐतिहासिक फिल्म का अहसास कराने में चुकती हुई नज़र आ रही है।
यह देखना बहुत ही दिलचस्प होने बाला है कि ट्रेलर के दिखाए गए तमाम तत्वों को बेहतर तरीके से पेश किया जाएगा या फिर यही बुनियादी स्तर रहेगा?
सुपरस्टारडम vs. इनोवेशन
विजय का स्टारडम हमेशा एक बड़ी बात होती है, जो बॉक्स ऑफिस पर भी हमें एक सिनेमा फेस्टिवल की तरह देखने को मिलता है।

लेकिन इस The Goat Trailer Review In Hindi में इतना कुछ दिखा देने के बाद भी ऐसा लग रहा है जैसे यह तो कुछ है ही नहीं असली कहानी और ट्विस्ट तो मूवी में देखने को मिलेंगे। फिल्म का मुख्य आकर्षण विजय का करिश्मा ही रहेगा।
कुछ नए इनोवेशन शायद विजय को फैंस को कुछ हद तक निराष कर सकते है। इसमें बहुत कुछ नया करने की कोसिस की गयी है।
हिंदी डबिंग में दिक्कतें: क्या यह फिल्म के हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को प्रभाबित कर सकती है ?
थलापति विजय की फिल्मो की सफलता में उनकी हिंदी डबिंग का बहुत बड़ा हाथ होता है। उनकी दमदार आवाज़ सभी को दीवाना बना देती है। लेकिन इस बार यह एक बड़ी समस्या है उम्मीद है कि मेकर्स इसे रिलीज़ से पहले ठीक करले।
फिल्म के अनुभव पर असर
The Goat Trailer Review In Hindi में डबिंग में थोड़े बहुत इशू देखने को मिल रहे है मुझे यह ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगा कि डबिंग आर्टिस्ट की वॉइस विजय थलापति की दमदार छवि से मेल नहीं खाती है क्या आपको भी ऐसा लग रहा है तो कमेंट में बताये। इस फिल्म की हिंदी डबिंग की गुड्बत्ता इस फिल्म पर काफी नेगेटिव इम्पैक्ट दाल सकती है।
Kanguva vs the Goat
“कंगवा” और “गॉड” के ट्रेलर की तुलना करें तो “कंगवा” ने एक अनदेखे विज़ुअल्स और ऐतिहासिक कहानी पर पूरी तरह जोर डाला है। कंगूवा एक ऐसी फिल्म में जो इससे पूरी तरह अलग है।
जबकि द गोट एक आधुनिक और एक्शन पैक्ड मूवी है , जिसमे विजय का शानदार कमबैक हुआ है। इस मूवी में हमे विजय का डबल रोल देखने को मिलेगा। सच कहु तो मुझे ऐसा लग रहा है यह मूवी शाहरुख़ खान की जवान की तरह हो सकती है।
Conclusion
सिनेमाविनेमा का यह The Goat Trailer Review आपको कितना पसंद आया है कमेंट में जरूर शेयर। करे। यह मूवी कितना एक्शन और रोमांस बड़े परदे पर दिखाकर लोगो का दिल जीत पायेगी ये देखना दिलचस्प होगा।