Akshay Kumar फिर बेच रहे हैं देशभक्ति? देखिए Kesari Chapter 2 Trailer review की असली पोल!

?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

Kesari Chapter 2 Trailer Review – बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार एक बार फिर “केसरी चैप्टर 2” के साथ लौट रहे हैं, लेकिन इस बार सिर्फ जंग नहीं, बल्कि एक तगड़ा विवाद भी साथ लेकर! क्या ये फिल्म इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है या देशभक्ति की नई परिभाषा लिखने वाली है? ट्रेलर देखने के बाद फैन्स दो हिस्सों में बंट चुके हैं – एक तरफ जोश और जुनून, तो दूसरी तरफ गुस्सा और बहस!

  • 👉 क्या केसरी चैप्टर 2 सच में इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है?
  • 👉 अक्षय कुमार की इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग क्यों उठ रही है?

कल आर माधवन और अक्षय कुमार की “Kesari Chapter 2” ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है जो रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। यह मूवी 1919 हुए जालियांबाला कांड पर आधारित है और उस घटनाक्रम के पीछे की सच्ची लेकिन अनकही कहानी को दिखाएगी।

अगर आप सच्चाई जानना चाहते हैं, तो ये Kesari Chapter 2 Review ज़रूर पढ़ें!

पूरा रिव्यू पढ़ें और अपनी राय दें! 👇

Kesari Chapter 2 Trailer Review In Hindi

यह देखना काफी दिलचस्प होने बाला है कि Kesari Chapter 2 vs Real History पर कितना खरा उतरती है। यह ट्रेलर 3 मिनट 2 सेकंड लंबा है, जिसमे ब्रिटिश हुकूमत के जनरल डायर एक सोची समझी शाजिश के तहत 13 अप्रैल 1919 को जालियांबाला बाग़ में हत्याकांड का खुनी खेल रचा था।

बात करे अगर अक्षय कुमार की तो बो बकील सी शंकरन नायर की भूमिका में दिखाई देने बाले है। जिन्होंने उस जालियांबाला कांड को रचने बाले जनरल को कोर्ट में चैलेंज करने की हिम्मत दिखाई थी। अक्षय कुमार के सामने आर माधवन उन्हें ब्रिटिश हुकूमत की तरफ से कोर्ट में उन्हें चुनौती देते आएंगे।

ALSO READ  मारको: मलयालम सिनेमा की ऐसी कहानी जो आपको हिला देगी! | Marco Movie Review in Hindi

इस फिल्म में आपको अनन्या पांडे भी एक अहम् भूमिका में नज़र आने बाली है जिनका किरदार कहानी में ट्विस्ट लाने का काम करने बाला है। ट्रेलर को Dharma Production के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है और रिलीज़ होते ही मिलियंस में व्यूज भी हासिल किये है।

अगर बात करे तो इस साल बहुत सी Bollywood Patriotic Movies 2025 फिल्मे आने बाली है, लेकिन अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 सबसे ज्यादा चर्चा में है क्योकि बो ऐसी फिल्मो के लिए ही जाने जाते है।

अगर बात करे तो इस साल बहुत सी Bollywood Patriotic Movies 2025 फिल्मे आने बाली है, लेकिन अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 review सबसे ज्यादा चर्चा में है क्योकि बो ऐसी फिल्मो के लिए ही जाने जाते है।

फिल्म में आज़ादी की लड़ाई के लिए जो हमारे लोगो ने यातनाये और संघर्ष किया और जो बियर जवान शहीद हुए थे उन सभी केदर्द को बहुत अच्छे और भाबुक तरीके से बड़े परदे पर पेश करने की कोसिस की है। लेकिन बड़ा सवाल यह है – क्या ये फिल्म असली इतिहास के साथ न्याय करेगी या फिर इसे लेकर विवाद खड़ा होगा?

KESARI CHAPTER 2


क्या केसरी चैप्टर 2 सुपरहिट होगी या फिर बायकॉट ट्रेंड की शिकार?

  • क्या अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति के जज्बे को बड़े पर्दे पर उतार पाएंगे?
  • क्या फिल्म में जलियांवाला बाग की सच्ची कहानी दिखाई गई है या इसे ड्रामेटिक तरीके से बदला गया है?
  • क्या ये सुपरहिट होगी या बायकॉट ट्रेंड की चपेट में आ जाएगी?

Kesari 2 release date 2025? अक्षय कुमार की इस ऐतिहासिक फिल्म का इंतजार खत्म!

ट्रेलर के रिलीज़ होते ही अक्षय कुमार और देशभक्ति मूवीज को पसंद करने बाले इसी कस्मकस में है कि कब रिलीज होगी केसरी चैप्टर 2 ? फिल्म ट्रेलर जदरदस्त है तो इस फिल्म को देखने उत्सुक्ता का बढ़ना तो लाज़मी है।

ALSO READ  6 Upcoming Bollywood Movies June 2025: Salman, Ranveer, Aamir – सबकी फिल्में एक ही महीने में!

तो बता दें कि ये फिल्म Kesari Chapter 2 सिनेमाघरों में 18 अप्रैल 2025 को आप अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में जाकर इसे देख सकते है।

अक्षय कुमार की दूसरी ऐतिहासिक फिल्म!

इसी साल गड्तंत्र दिबस के अक्षय कुमार “Sky Force” में अपनी देशभक्ति का जज्वा दिखा चुके है, अब केसरी चैप्टर २ उनकी इस साल की Akshay Kumar Historical Movies की लिस्ट में शामिल होने को बिलकुल रेडी है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के अनकहे पहलुओं को उजागर करेगी और इतिहास की सच्चाई को बड़े पर्दे पर दिखाने का दावा कर रही है।

जिस तरह का माहौल है अभी चल रहा है बॉलीवुड के किसी भी मूवी को बाइकोट करने का या इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप जो बॉलीवुड में लग रहा है। क्या यह Kesari Chapter 2 Trailer Review उसे पर कर पाएगी या फिर विवादों में घिर जाएगी? आप केसरी चैप्टर 2 को लेकर कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट में बताइए!

जलियांवाला बाग हत्याकांड क्यों हुआ था?

इस मूवी ट्रेलर के रिलीज़ होते ही अब बहुत सारे लोगो के मन में यह सबाल तो जरूर आया होगा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड कब और कहां हुआ था? कोई बात नहीं यहाँ आपको आपके सभी सबलो का जबाब मिलने बाला है।

जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुआ, जब लोग बैसाखी पर शांति से सभा करने जुटे थे। तभी अचानक ने जनरल डायर ने पूरी प्लानिंग के साथ बहा मौजूद निहत्थे और मासूम लोगो पर गोली चलाने आदेश दिया था।

ALSO READ  मनजुलिका का 'वापसी' या सस्ता थ्रिल? - भूल भुलैया 3 ट्रेलर ने किया धोखा या दिखाया असली डर?

जैसा की अपने कि आपने ऊपर ट्रेलर में देखा था कि कैसे चारो तरह चीखो पुकार और बॉडी को अलग अलग दिखाया गया है जिन्हे सब्दो में भी बयां करना मुश्किल है। ये घटना आज भी भारत के इतिहास का सबसे काला अध्याय मानी जाती है। Kesari Chapter 2 Trailer Review में इसी दर्दनाक सच को परदे पर उतारा गया है।

जलियांवाला बाग में कितने लोग मारे गए थे?

जलियांवाला बाग हत्याकांड में
🔹 ब्रिटिश सरकार के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार – 379 लोग मारे गए
🔹 जबकि भारतीय नेताओं और चश्मदीदों के मुताबिक – 1000 से अधिक लोग शहीद हुए
🔹 साथ ही 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
ये आंकड़े सरकारी रिपोर्ट और ऐतिहासिक दस्तावेजों पर आधारित हैं।

जलियांवाला बाग हत्याकांड और केसरी चैप्टर 2 के बीच क्या संबंध है?

केसरी चैप्टर 2 की कहानी सीधे तौर पर 13 अप्रैल 1919 हुए एक दिल को दुख देने बाले जालियांबाला कांड को हूबहू दिखाती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे जनरल डायर ने मासूम लोगो पर गोलियों से हमला कराया और उनकी जान लेली। फिल्म में अक्षय कुमार, वकील सी. शंकरन नायर का रोल निभा रहे हैं — जिसने अपनी जान की परवाह न करते हुए अदालत में अंग्रेजो की पोल खोल कर रख दी थी।

क्या जलियांवाला बाग हत्याकांड को लेकर ब्रिटिश सरकार ने कभी माफी मांगी?

नहीं कभी भी ब्रिटिश सरकार ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए औपचारिक रूप से माफी नहीं मांगी है। लेकिन एक बार ब्रिटिश के एक प्रधानमंत्री ने इसे शर्मनाक घटना कहा था लेकिन माफ़ी नहीं मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *