Kanguva Movie Review in Hindi: क्या 1000 साल पुरानी कहानी पर आधारित यह फिल्म सिनेमा की दुनिया में तूफान मचाने वाली है?
कंगुवा मूवी जिसका सूर्या और सिनेमा जगत के सभी फैंस को लंबे समय से इंतजार था धमाकेदार रिलीज़ के साथ दुनिया भर के सिनेमाघरों में आ चुकी है।
बॉबी देओल और सूर्या की इस बिग बजट Kanguva Movie Review in Hindi में सभी बारीकियों को जानते हैं कि क्या ये फिल्म अपने 350 करोड़ रुपये के बजट के साथ इंसाफ करती है या फिर सिर्फ बड़े बड़े एक्टर्स और बड़े बड़े सेट एक दिखावा है।
आपको यह जानकार बहुत ही हैरानी होगी कि साउथ मूवी के डायरेक्टर शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग सात देशों में की गई है और इसे उन्होंने अपनी पूरीइस फिल्म ने Indian Blockbuster Movies की लिस्ट में अपनी जगह बनाने के लिए हर छोटे-बड़े पहलू पर जबरदस्त मेहनत और ध्यान दिया है।
इस फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा हैं। इस मूवी में एक सीन सीन तो ऐसा आता है जिसे एक साथ 1000 लोगो के साथ शूट किया गया हैं जो अपने आप में एक अद्भुत हैं।
इस सीन को देखने के बाद आपके रोगते खड़े हो सकते हैं, जो इन फिल्म को और भी ज्यादा ग्रैंड बनाता हैं।
लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल तो यहां आता हैं, क्या यह फिल्म अपने बड़े बड़े सेट और 350 करोड़ के बजट, और बड़े बड़े एक्टर्स के दम पर सुपरहिट का टैग हासिल कर सकेगी।
या फिर कगुवा मूवी की कहानी और इसका नेस्ट लेवल का निर्देशन इसे सच में 2024 की सबसे बड़ी Big Budget Movies in 2024 की लिस्ट में शामिल करा सकेंगे ?
आइए, इस कंगुवा मूवी रिव्यू में जानते हैं कि क्या ये फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज कर पाएगी या नहीं।
Kanguva Movie Details
Director | Siva |
Written by | Siva |
Kanguva Movie Running Time | 154 minutes |
Kanguva Movie Budget | ₹300–350 crore |
Kanguva Movie Review in Hindi
हर बार की तरह इस बार भी साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने एक बार फिर कुछ बड़ा बड़ा और आम लोगों की सोच से भी परे नया सिनेमा बड़े पर्दे पर पेश किया है – कंगुवा मूवी, जो पूरी दुनियाभर में सिनेमा लवर्स का दिल जीतने की पूरी तैयारी में नजर आ रही है।
इस फिल्म को देखने के बाद मैं आपको इस बार की पूरी गारंटी देता हु यह फिल्म केवल एक कहानी नहीं है; यह एक अनुभव है जो आपको 1000 साल पीछे प्राचीन दुनिया और आधुनिक समय के बीच ले जाता है।
मुझे ऐसा लगता है कि यह कंगुवा फिल्म अपने बड़े बजट दमदार एक्शन और सूर्या के स्टारडम का फायदा उठाकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाई तक लेकर जाएगी ।
क्या Kanguva फिल्म सूर्या को साउथ का अगला सुपरस्टार बना देगी? जानिए Movie Review में!
क्या सच में यह फिल्म सिनेमा की दुनिया में इतिहास रचने वाली है। आइए अब इस फिल्म की पूरी पोल खोलते हैं
आपके सामने।
Baby John Teaser Review: क्या ‘Baby John’ में है ब्लॉकबस्टर बनने की ताकत?
Kanguva Movie Story|कंगुवा मूवी की कहानी
सूर्या और बॉबी देओल की यह फिल्म ट्विस्ट और एक्शन से भरपूर है, जिसने मुझे मेरी सीट से हिलने का मौका ही दिया!
इस मूवी की कहानी की शुरुआत 1000 साल पहले से होती है, कंगुवा के कई कबीले अलग अलग द्वीपों कर रहते हैं। फिरंगी इन द्वीपों को लूटकर इन कबीले बालों के सोने को लूटकर इन्हें गुलाम बनाना चाहते है।
इसलिए ने पहले इन लोगों को आपस में लड़बा रहे होते है। फिर इन्ही द्वीपों में से एक द्वीप के राजा का बेटा कंगुवा ( सुपरस्टार सूर्या) की एंट्री आधे घंटे के बाद होती हैं, जो आपको सीट से उठकर ताली और सीटी मारने पर मजबूर करदेगी।
कंगुवा को एक द्वीप पर बसे कबीले के राजा उधीरन से जंग करनी होती है, जहां पर परंपरा है हारे हुए राजा के अंतिम संस्कार में उसके शरीर को कौओं को डाल दिया जाता है, जिसे बे सबके सामने नोच नोच कर खाते हैं।
कंगुवा से लड़ाई में राजा उधीरन और उसके बेटे खत्म हो जाते हैं। लेकिन यह भी एक बड़ा ट्विस्ट हैं, उधीरन का एक बेटा और होता है जो दूर रहता है इसके बारे में बहुत कम लोग जानकारी रखते हैं।
इस बेटे को कंगुवा मूवी की कहानी के ट्विस्ट में डायरेक्टर शिवा ने रखा है जो इस मूवी की धड़कन है। इसीलिए सिनेमा विनेमा इस मूवी के सस्पेंस को और ज्यादा रिवील नहीं करेगा , इसके लिए आपको मूवी थिएटर जाना होगा। हा इस मूवी के और राजों से पैदा उठते हैं आइए जानते हैं।
इस साउथ मूवी को देखने से पहले सिनेमविनेमा की एक सलाह हैं आपके लिए जब भी आप इस मूवी को थिएटर में देखने के लिए जाए तो खुद को मेंटली पूरी तरह से तैयार करले, क्योंकि इस मूवी के ट्विस्ट और सस्पेंस आपको हैरान कर देगे।
यह मूवी आपको एक अलग ही दुनिया के बॉबी देओल के दानवी रूप को बड़े पर्दे पर दिखाकर चौका देगी। सिनेमा विनेमा Kanguva Movie Review In Hindi ke अनुसार इस फिल्म का पहला हॉफ थोड़ा धीमा सा लगता हैं।
ऐसा लगता है जैसे कंगुवा मूवी की कहानी धीरे धीरे आगे बढ़ रही हैं। लेकिन इनवरवल से ठीक पहले इस मूवी में ऐसा ट्विस्ट आता है तो पूरी कहानी को ही बदल देता है ।
यह सीन देखने के बाद आपका मन सेकंड हॉफ को बिना इंटरवल के ही देखने का होने लगेगा यह सिनेमविनेमा आपसे बादा करता हैं।
सिद्धू की वापसी: कपिल शर्मा के शो में हुआ धमाका, फैंस ने किया ऐसा रिएक्शन!
Kanguva Movie cast
- सूर्या,
- दिशा पटानी,
- बॉबी देओल,
- योगी बाबू,
- कार्थी
बॉबी देओल का ‘कंगुवा’ में विलेन अवतार कैसा है?
अब बात करते है Bobby Deol New Movie Kanguva की जिसमे उनका विलन किरदार बहुत हु खूंखार और दिलचस्प है।
कंगूवा डायरेक्टर शिबा ने एक ऐसी रहस्यमयी और खतरनाक शख्सियत को बॉबी देओल के रूप में बड़े पर्दे पर उतारा है, जो दर्शकों को चौंकाने के साथ-साथ आकर्षित भी करता है। इस फिल्म में राजा अधिरन के किरदार में बॉबी देओल बहुत ही क्रूर और चण्ड चालाक नज़र आते है।
उनका स्क्रीन प्ले अद्भुत और भयानक दिखाया गया है जो अपनी एक झलक से ही किसी भी को डरा सकता है। दर्शको को बॉबी देओल को इस रूप में देखना एक अलग ही अनुभव होने बाला है। लेकिन बॉबी देओल का फेस ऑफ कंगूवा के साथ बेहद ही कंज़ोर दिखाई देता है , उसे और रोमांचक और एक्शन से भरपूर दिखाया जा सकता था।
यहाँ पर यह फिल्म थोड़ा निराश करती नज़र आती है। आपके लिए Bobby Deol Latest Movie Knaguva में अपने नए अवतार के लिए चर्चा में हैं, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।
दिशा पाटनी का सीमित रोल: स्क्रीन पर गायब!
सूर्या ने अपनी पिछली कुछ फिल्मो से न केवल साउथ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि हिंदी सिनेमा में अभी अपनी कल्ट फैन फॉलोविंग बनायीं है। बही दूसरी तरफ दिशा पटानी भी साउथ में अपनी पहचान बनाते हुए नज़र आ रही है।
अब बात करे कंगूबा मूवी में दिशा पटानी के किरदार की तो बो कुछ खास नहीं है बहुत सीमित है। बस दिशानी पाटनी अपनी खूबसूरती ही दिखाती हुई नज़र आ रही है।
मेकर्स ने kanguva movie review in hindi एक्टिंग के नाम पर दिशा पटानी के साथ मजाक किया है। अगर बात करे पूरी फिल्म की तो दिशा का रोले बस मॉडर्न पार्ट तक ही सीमित है योगी बाबू दिशा पटानी से ज्यादा स्क्रीन पर दिखाई देते है।
क्या आपको दिशा पटानी पसंद है और क्यों निचे कमेंट बताना बिलकुल न भूले।
kanguva box office collection worldwide total
kanguva movie को वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया था, फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही छप्पड़ फाड़ एडवांस बुकिंग की थी।
आइए आपको सिनेमविनेमा की kanguva review में अब बताते हैं Kanguva Budhet and collection worldwide के बारे में बिस्तर से ।
Kanguva First Day Collection Worlwide मे फिल्म ने लगभग २४ करोड़ का कलेक्शन किया है बही दूसरे दिन फिल्म ने बहुत बुरा परफॉर्म किया है केवल ६ करोड़ का बिज़नेस किया है को अनुमान से बहुत कम है, जो इस मोवी के लिए एक समस्या बन सकता है।
बही तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिली जो लगभग २५ करोड़ का बिजनेस किया मूवी ने। आपको क्या लगा कंगूवा मूवी भूल भुलैया ३ का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी नहीं कमेंट में अपनी गए देना बिलकुल न भूले।
Conclusion
सूर्या और बॉबी देओल के लुक और एक्टिंग की बजह से इस फिल्म को जयदा हाइप मिल रही है। अगर आपको चीखना चिल्लाना और लाउड म्यूजिक पसंद है तो आपको यह मूवी देखनी चाहिए।
अगर आप इस फिल्म की कहानी को समझने की कोइसिस करेंगे तो सायद आपको समझ ना आये। सिनेमाविनेमा ने Kanguva Movie Review in Hindi इस मूवी के सभी पहलुओं को बहुत ही बरिकीओ के साथ आपके सामने रखा है।
दुनिया भर में कंगुवा का कुल संग्रह कितना है?
पूरी दुनिया मे ‘कंगुवा’ का कलेक्शन लगभग आज तक तक 70 – 80 करोड़ रहा है। अभी फिल्म के कलेक्शन में बहुतसटे उतर चढ़ाओ देखने को मिल रहे है।
क्या कंगुवा 1000 करोड़ को पार करेगी?
जिस तरह कंगूबा मूवी बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नज़र आरही हैं, ऐसा नहीं लगता है की यह मूवी ५०० करोड़ का भी अकड़ा क्रॉस कर पायेगी।
कंगुवा में कैमियो कौन है?
कंगूवा मूवी का कांसेप्ट तो बहुत शानदार और अद्भुत है लेकिन इसे तरह से एक्सेक्यूट नहीं किया। हलाकि मूवी के एंडिंग में कार्थी ने अपने कैमियो कुछ देर के लिए ही सही लेकिन जान डालदी।